एफएलएन तीसरे, चौथे बैच के शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Leading Hindi News Website
On
ब्लॉक संसाधन केन्द्र हर्रैया के सभागार में बीईओ विजय आनन्द के निर्देशन में चल रहे पांच दिवसीय एफएलएन एवं एनसीईआरटी आधारित पाठ्य पुस्तकों के तीसरे और चौथे बैच के 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के संदर्भदाता एआरपी सन्तोष कुमार शुक्ल, काशीराम वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, केआरपी श्री नारायन मिश्र और योगेश कुमार सिंह ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण में विभाग द्वारा निर्धारित मॉड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण दिया।
भाषा, गणित और अंग्रेजी की पुस्तक, संदर्शिका और कार्यपुस्तिका का उपयोग, टीएलएम का उपयोग, ब्लेंडिंग तथा ग्रिड का प्रभावी उपयोग, निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्यों का अवलोकन, रेमेडियल शिक्षण, प्रिंट रिच सामग्री का उपयोग आदि के बारे में विस्तार से बताया। बीईओ ने बताया कि एफएलएन प्रशिक्षण शिक्षकों को गणित और भाषा शिक्षण की नई तकनीकों और सामग्रियों से प्रशिक्षित करता है, जिससे बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल सिखाकर भाषा और गणित में दक्ष बनाया जा सके और वे दैनिक समस्याओं को हल करने में सक्षम हों।एआरपी रवीश कुमार मिश्र ने बताया कि पांचवे और छठवें बैच का प्रशिक्षण आगामी सोमवार से शुरू होगा। जिसमें 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल दस बैचों में 500 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षित किए जाएंगे। प्रशिक्षण में कार्यालय के सुनील कुमार, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, ऋषि सिंह, राकेश, दिवाकर सिंह ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मनीष पाण्डेय, भागवत सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, विपिन शुक्ल, चंद्रमणि वर्मा, अरविंद कुमार, प्रेम सागर, श्रवण कुमार, जय शंकर पाण्डेय, प्रवीण सिंह, आशीष सिंह, कन्हैया, राम भवन, बृजेन्द्र पाण्डेय, उपेन्द्र तिवारी, लवकुश त्रिपाठी, राज रतन, बृजेश तिवारी, उमाकांत सिंह, अमित मिश्र, सर्वेश वर्मा, अमित पाण्डेय, प्रकाश धर दूबे, राघवेंद्र पाण्डेय, अजीत वर्मा, अनिल कुमार, अजय वर्मा, प्रदीप गुप्ता, उदय शंकर पाण्डेय, सत्येन्द्र यादव, यशपाल, कृपा नंद, ऋषिकांत, संजय मिश्र, आकांक्षा सिंह, सरोज, सरस्वती, द्रोणिका मिश्रा, मोनी सिंह, सुधा, वन्दना, गायत्री देवी, अंजलि श्रीवास्तवा, पूनम शर्मा, नीतू सिंह आदि उपस्थित रहे।
On
ताजा खबरें
About The Author
