बस्ती में एआईएमसीईए का आयोजन, 24 मेधावी छात्रों को मिला विशेष सम्मान

बस्ती में एआईएमसीईए का आयोजन, 24 मेधावी छात्रों को मिला विशेष सम्मान
basti breaking news basti news

ऑल इण्डिया महापदमानन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसिएशन ‘ एआईएमसीईए’  संरक्षक ठाकुर प्रेमनन्दवंशी और जिलाअध्यक्ष आलोक ठाकुर के संयोजन में प्रेस क्लब सभागार में नन्दबंशीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  प्रथम स्थान से उत्तीर्ण 24 छात्र और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , मेंडल और  भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का चित्र देकर सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक डा.  एस. एन. सिंह नन्दवशी  ने कहा कठिन परिश्रम कर सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों का मनोबल बढाना हम सबकी जिम्मेदारी है जिससे उनका उत्साह बढे और वे देश के सुयोग्य नागरिक बन सके। शिक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता है जो हमारी सभी समस्याओं से निजात दिलाने की भूमिका निभाती है।


विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  माता प्रसाद वर्मा  ने कहा कि छात्रों के उत्साहवर्धन से ही हम देश को सुयोग्य और समर्थ नागरिक दे पाने में सक्षम होंगे। इसी बडे उद्देश्य को लेकर समूचे प्रदेश में छात्रों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया जाता है।  मुख्य वक्ता सुदामा प्रसाद नन्द ने कहा कि आज की युवा पीढी पर सवाल तो खूब उठाये जाते हैं किन्तु उनके मार्ग दर्शन के लिये बहुत कम संस्थायें आ पाती है। इस सोच को बदलना होगा। संचालन करते हुये एआईएमसीईए के प्रदेश संगठन सचिव डा. हरिकेश नन्दवंशी ने एसोसिएशन के उद्देश्य और लक्ष्यांें पर विस्तार से प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 1 September 2025: वृश्चिक,कन्या, सिंह, मीन, मिथुन, कर्क,वृषभ,मेष, मकर,धनु, कुंभ,तुला का कल का राशिफल

कार्यक्रम को संजय विद्यार्थी, जे.पी. शास्त्री,  लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, घनश्याम कुमार शर्मा, डा. हरिकेश नन्दवंशी ने सम्बोधित कर छात्रों का हौसला बढाया। कुल 24 छात्रों मुस्कान, शीतल, सचिन, रिमझिम, अमन ठाकुर, सलोनी शर्मा, अंशिका कुमारी, अनुष्का शर्मा, गरिमा, मिथलेश, राहुल शर्मा, अमृता, रूबी शर्मा  आदि को मेडल, प्रशस्ति पत्र, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का चित्र देकर देकर पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभाराम ठाकुर, कृपाशंकर उर्फ अवधेश  ठाकुर, बब्लू शर्मा, डा. दीपक शर्मा, इं. संजय शर्मा, बाबा ठाकुर, नन्दकिशोर उर्फ भोला शर्मा, विधानन्द, धीरज शर्मा, नन्दवंशी राजू शर्मा, राम प्रवेश शर्मा, राजू, डा. कैलाश शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, जामवन्त ठाकुर, लालमणि ठाकुर, शामली शर्मा, हरिश्चन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा , महेश कुमार, संजय प्रसाद के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे। 
On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti