Basti News: बस्ती में रोड बनाने में खर्च होंगे 3 करोड़ रुपये , बन गया प्लान, योगी सरकार से मंजूरी का इंतजार
Basti News In Hindi
Basti News: बस्ती से महसों मार्ग के बन जाने से फॉरेंसिक लैब में पहुंचने वाले लोगों, ग्रामीणों व आईटीआई के विद्यार्थियों का आवागमन आसान हो जाएगा. बस्ती-महसों मार्ग से यहां तक के 1.4 किमी एप्रोच रोड के निर्माण के लिए 3 करोड़ 24 लाख 52 हजार रुपये खर्च किए जाने का अनुमान लगाया गया है. निर्माण खंड ने इसके लिए कार्ययोजना व इस्टीमेट शासन को भेज दिया है.
सरकारी संस्थानों के अलावा कुआनो नदी के किनारे बसे दर्जनों गांवों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा. मंडल स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी लगातार मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रहे हैं. फॉरेंसिक लैब व उसी से सटे राजकीय आईटीआई तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. मंजूरी मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर होगी.ITI की रोड बनवाएगी PWD
जिले के सदर ब्लॉक के शोखापुरवा में बनाए जा रहे विधि विज्ञान प्रयोगशाला यानी कि फॉरेंसिक लैब व पहले से निर्मित आईटीआई चिलवनिया तक के पहुंच मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी का निर्माण खंड करवाएगा. बस्ती से महसों मार्ग स्थित कुआनो नदी के किनारे बसे शोखापुरवा गांव में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र चिलवनिया का निर्माण पूरा हुए दो साल बीत हो चुके हैं.
लैब व आईटीआई मार्ग के लिए प्रस्ताव भेजा दिया गया है. दूसरी तरफ पिछले वर्ष ही गृह विभाग ने मंडल स्तरीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण शुरू करवा दिया है. इसके भी इसी दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. अधिकारियों के निर्देश व विभागीय पत्राचार के अनुसार एक्सईएन ने सहायक अभियंता उमेश कुमार विश्वकर्मा व हरेराम प्रसाद की टीम से सर्वे करवाकर पूरे 1.4 किमी पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 3 करोड़ 24 लाख 52 हजार रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. यहां 2 करोड़ 31 लाख 80 हजार रुपये प्रति किमी खर्च का अनुमान लगाया गया है.