Basti News: उल्लास से मनाया गया प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान का 18 वां स्थापना दिवस

 विभूतियां सम्मानित, साहित्यिक सरोकारोें पर विमर्श  

Basti News: उल्लास से मनाया गया प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान का 18 वां स्थापना दिवस
basti news (1)
बस्ती . नव वर्ष के प्रथम दिन रविवार को प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान का 18 वां स्थापना दिवस संस्थापक सत्येन्द्रनाथ मतवाला के संयोजन में प्रेस क्लब सभागार में मनाया गया. इस अवसर पर विशिष्ट योगदान के लिये विभूतियों को सम्मानित करने के साथ ही कवियों ने काव्य पाठ किया और वक्ताओं ने संस्थान के साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुये हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
 
मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि सत्येन्द्रनाथ मतवाला का गद्य और पद्य में समान अधिकार है. बैंक के नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद उनकी सेवायें अनुकरणीय है. उन्हें राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया है जो जनपद के लिये गौरव का क्षण है. कार्यक्रम का संचालन करते हुये विनोद कुमार उपाध्याय ने अनेक प्रसंगोें को विस्तार से रखा.
 
प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान के संस्थापक सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनका प्रयास होगा कि इस वर्ष में साहित्यिक, सामाजिक सरोकारों को और गति दिया जाय. इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी कों अंग वस्त्र, प्रमाण-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त अनेक विभूतियां सम्मानित हुई.  
 
कार्यक्रम में प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, कमलापति पाण्डेय, हरीराम वंसल, डा. गिरजेश श्रीवास्तव, रीता पाण्डेय, शबीहा खातून, बी.के. मिश्र, राघवेन्द्र शुक्ल, ओम प्रकाश पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, जगदम्बा प्रसाद भावुक, नीलम सिंह, नीरज कुमार, हरिकेश प्रजापति, राममणि शुक्ल, डा. अफजल हुसेन, सुशील सिंह पथिक, सागर गोरखपुरी, असद वस्तवी, दीपक सिंह ‘प्रेमी’ पेशकार मिश्र, सुदामा प्रसाद राय, रहमान अली रहमान, सामईन फारूकी, चन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव आदि ने संस्थान के प्रगति की कामना के साथ ही नव वर्ष पर केन्द्रित रचनाओं के द्वारा वातावरण को सरस बना दिया. कडाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी जुटे रहे. 
On

ताजा खबरें

ट्रांसप्लांट के नाम पर मौत! हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए इंजीनियर की गई जान, 54 दिन बाद दर्ज हुई FIR
पीएम मोदी के संबोधन के बाद क्या बोले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? जानें यहां
यूपी के इन जिलो में 300 से ज्यादे अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
यूपी के इस गाँव में चकबंदी को लेकर प्रक्रिया जारी, सभी को मिलेगी भूमि
यूपी के इस शहर की बदलेगी सूरत, रिवरफ्रंट बनेगा शहर की शान
यूपी में 2.8 लाख किसानों की नहीं बनी है फार्मर रजिस्ट्री, गाँव में लगेंगे शिविर
ना आतंकी मरे, ना सिर आया' – नेहा सिंह राठौर ने सरकार से मांगा हिसाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करेंगे देश को संबोधित, Operation Sindoor पर बोल सकते है पीएम
यूपी के इन जर्जर सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी के इस शहर में एलिवेटेड रोड पर दौड़ेगी मेट्रो