Basti में नायब तहसीलदार मामले में अखिलेश यादव भी कूदे, सीएम योगी से की बड़ी मांग, पोस्ट किया वीडियो
Basti Nayab Tehsildar News Updates
Basti Tehsildar News: बस्ती में महिला नायब तहसीलदार मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. महिला अधिकारी ने दावा किया है कि उनके साथ काम करने वाले नायब तहसीलदार ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की है, पुलिस उनकी नहीं सुन रही है. पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में टिप्पणी की. उन्होंने पीड़ित महिला अधिकारी का वीडियो पोस्ट कर हुए योगी सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
सपा प्रमुख ने लिखा- उप्र में जब एक पीसीएस महिला अधिकारी वीडियो के ज़रिये एक दूसरे अधिकारी के द्वारा उसके घर में घुसकर उसकी अस्मिता व जीवन के लिए ख़तरा बनने की बात कह रही हो लेकिन उसकी FIR तक लिखने में कई दिन लग गये हों तो भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है.
WhatsApp पर Follow करें भारतीय बस्ती का चैनल. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के
https://whatsapp.com/channel/0029Va9BmP3FCCoa6ttkit1r
उप्र में जब एक पीसीएस महिला अधिकारी वीडियो के ज़रिये एक दूसरे अधिकारी के द्वारा उसके घर में घुसकर उसकी अस्मिता व जीवन के लिए ख़तरा बनने की बात कह रही हो लेकिन उसकी FIR तक लिखने में कई दिन लग गये हों तो भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2023
ये… pic.twitter.com/AVyUfIBG0b
अखिलेश यादव ने कहा कि ये एक बेहद गंभीर मामला है क्योंकि आम जनता के लिए प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार का चेहरा होते हैं अगर वो अधिकारी ख़ुद ही असुरक्षित और पीड़ित होंगे तो जनता सरकार में रहा-सहा विश्वास भी खो देगी. समाजवादी पार्टी समस्त निष्ठावान अधिकारियों के समर्थन में खड़ी होकर, शीघ्र दंडात्मक-निर्णायक कार्रवाई की माँग करती है.