आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बनी निकाय चुनाव की रणनीति
योग्य प्रत्याशियों को मौका देगी पार्टी- पतिराम आजाद
‘ आप’ जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का चयन ट्रिपल सी के आधार पर कर रही है और यह पार्टी की विश्वसनीयता ही है जिस कारण आवेदन फॉर्म लेने के लिए सैकड़ों लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. कहा कि आवेदन फॉर्म की डिमांड बढ़ चुकी है लेकिन पार्टी सिद्धांतों के अनुसार हम प्रत्याशियों का आकलन ट्रिपल सी के आधार पर कर रहे हैं. हम आवेदक द्वारा जमा किए गए कागजात का पूर्ण रूप से जांच करवा कर ही कोई निर्णय लेते हैं. जनता में आम आदमी पार्टी के आवेदन फॉर्म के लिए भारी उत्साह है जो दर्शाता है लोग केजरीवाल मॉडल को पसन्द कर रहे हैं .
उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की लापरवाही के चलते आज जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है. सफाई की स्थिति बेहद खराब है. आम आदमी पार्टी को मौका मिला तो भ्रष्टाचार से मुक्ति के साथ विकास की गति तेज होगी.
यह भी पढ़ें: Basti: रामनगर में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गंधरिया चमका, बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन!कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री शास्त्री डी.एन. त्रिपाठी ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. कहा कि पार्टी का उद्देश्य नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर नगरीय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है.
यह भी पढ़ें: यूपी में बन रहा है नया औद्योगिक हब, इस जिले में 67% जमीन अधिग्रहित, जल्द शुरू होंगी फैक्ट्रियांआप के वरिष्ठ नेता अद्या प्रसाद अग्रहरि ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी,महिला सुरक्षा, स्वास्थ, यातायात व्यवस्था पर शानदार काम किया है . यदि जनादेश मिला तो उसी तर्ज पर बस्ती में भी विकास यात्रा को गति दिया जायेगा.
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से लक्ष्मी यादव, सुग्रीम यादव, वीरेन्द्र यादव, सुनीता, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अजय कुमार पाण्डेय, विनय शुक्ल, रामकरन, रोहित अग्रहरि, राजेश यादव, राजन सिंह, संदीप मद्धेशिया, आकाश कुमार, आदित्य कुमार, राजीव प्रजापति, हरिशंकर, सर्वेश कुमार, अजय राय, असीम के साथ ही बनकटी क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
