UP के बस्ती में बारिश से हाल बेहाल, इन इलाकों में बिजली गुल, दो दर्जन गांवों में फाल्ट
UP Mein Barish
UP Basti Weather: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में विक्रमजोत विकास क्षेत्र में बीते गुरुवार को शुरू हुई बारिश के चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गयी और उपभोक्ताओं को संकट का सामना करना पड़ रहा है. विकास क्षेत्र के फूलडीह स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र से पिछले 24 घंटे हुई लगातार बरसात और तेज हवाओं से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गयी और उपभोक्ताओं को संकट का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली कर्मी लाइन को बहाल करने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य में जुटे रहे पर खबर लिखे जाने तक आपू्र्ति बहाल नहीं करायी जा सकी . अब जब तक लाइन दुरुस्त नहीं होती है उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात गुजारने के लिए मजबूर रहना होगा. इस सम्बन्ध में विक्रमजोत के एसडीओ रामकुमार यादव ने बताया कि बरसात के साथ तेज हवा से मेन लाइन सहित चार फीडरों पर पोल पर पेड़ गिरने व फाल्ट की घटना हुई है जिसे ठीक कराया जा रहा है. बारिश के चलते कार्य में बाधा आ रही है जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल करायी जायेगी .