बस्ती में कोरोना जांच के नाम पर मजाक, जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलता वीडियो वायरल
Basti Covid-19 News: मरवटिया का वीडियो वायरल
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में जिला प्रशासन का दावा है कि कोरोना के मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है और हर प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है, इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जो दावों और वादों पर सवाल खड़े कर रहा है. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पलिंग लेने हेतु एलटी नितेश कुमार तथा स्वीपर/चौकीदार मो. हसन की ड्यूटी ग्राम सभा महरीपुर में लगी थी, जहां वे वीटीएम में बिना नमूना लिये स्टिक को पैक कर रहे थे. ऐसा करते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किया है. कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए तैनात कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी, मरवटिया द्वारा थाना नगर में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. इस मामले में सीएमओ ने स्वीपर/चैकीदार मो. हसन को निलम्बित कर दिया है तथा लैब टेक्नीशियन नितेश कुमार को पद से हटाने के लिए सेवा प्रदाता डूडा को संस्तुति भेजा है.