कालानमक की खेती से सुधरेगी किसानों की हालत, मिलेगी पहचान

बृहस्पति पांडेय
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में जनपद के प्रगतिशील किसानों द्वारा बनाया गया एफ पी ओ इस बार जनपद के किसानों से कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के जरिये उपलब्ध कराये गए सुगन्धित धान कालानमक नई वैराइटी की व्यापक लेवल पर खेती करवा रहा है. जनपद के किसानों नें सिद्धार्थ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के नाम से बीते साल एक एफ पी ओ बनाया था जो इस साल कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के मार्गदर्शन में लगभग पांच सौ हेक्टेयर व खुद की निगरानी में पांच सौ हेक्टेयर रकबे में कालानमक धान की खेती करवा रहा है. एफ पी ओ के डायरेक्टर बृहस्पति पाण्डेय नें बताया की सिद्धार्थ एफ पी सी कृषि विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन किसानों के परस्पर सहयोग से काम करते हुए काला नमक चावल की खुशबू को दुनिया के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाएंगे. इससे किसानों बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और उनके जिंदगी में बदलाव आएगा. उन्होंने बताया की इस साल जनपद में काला नमक धान की बुवाई काफी बढ़ गई और इस कालानमक धान की खेती का क्षेत्रफल बढ़कर लगभग एक हजार हेक्टेयर हो गया है.
कंपनी के निदेशक विजेंद्र बहादुर पाल ने बताया की बीते साल भी सिद्धार्थ एफ पी ओ द्वारा कालानमक की खेती करने वाले किसानों से वाजिब दाम पर खरीददारी की गई थी और बस्ती के अलावा आस-पास के दूसरे जनपदों व प्रदेश के बाहर भी कालानमक को भेजा गया था . बताया की बस्ती के आबोहवा में कालानमक में काफी खुशबू पाई जा रही है है इस लिए डिमांड बढ़ा है जिसको देखते हुए इस बार ज्यादा क्षेत्रफल में खेती की गई है.