बस्ती में लड़की का दावा- अहमद रजा ने शादी का झांसा देकर मारा पीटा, दर्ज नहीं हो रही FIR, Video Viral

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपने साथ मारपीट का दावा किया है. लड़की ने यह भी दावा किया है कि उसकी एफआईआर भी नहीं लिखी गई. दावा है कि आरोपी को भी थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया है.
वायरल वीडियो में लड़की का कथित तौर पर कहना है, 'मेरा नाम प्रियंका चौधरी है. एक मुस्लिम लड़का, जिसका नाम अहमद रजा है, उसने मुझे शादी का झांसा देकर मारा-पीटा. जब मैं थाने पर गई और FIR लिखवाई, तो कोई भी एक्शन नहीं लिया गया और उसे थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया. मेरा हाथ भी फट गया.' वीडियो में लड़की कई जगह चोटें दिखाती है.
लड़की ने वीडियो में यह भी कहा कि 'उसने मेरी स्कूटी गिरवी रखवा दी है, ऊपर से कम से कम 6 लाख का सोना उसने बेच डाला है. मुझे वो मारता-पीटता है.' लड़की ने वीडियो में न्याय की माँग की है. BHARTIYABASTI.COM और अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.