Basti Coronavirus: बस्ती कलेक्ट्रेट और बैंक के 6 कर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में रविवार को फिर से कोरोना वायरस(Basti Coronavirus) के 40 से ज्यादा मामले सामने आए. गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन से मिली रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए लोगों में कलेक्ट्रेट (जिलाधिकारी कार्यालय परिसर DM Basti Office) के तीन कर्मी और ओरियंटल बैंक के तीन कर्मी शामिल हैं.
संक्रमितों में शहर के 13 निवासी हैं.इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष के 17 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. हर्रैया, रुधौली, विक्रमजोत, सल्टौआ, साउंघाट, बहादुरपुर समेत अन्य ब्लाकों के विभिन्न गांवों के लोग संक्रमित पाए गए.
शनिवार को बस्ती में आए थे कोरोना के 46 केस
शनिवार को बस्ती में 46 नये मामले सामने आए थे. बता दें बस्ती में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Basti Coronavirus)के 41 नये मामले आए हैं. राज्य कोविड कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 10 और लोग डिस्चार्ज हुए जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 429 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 1 कोरोना संक्रमित की मौत के कारण अब कुल मौत 20 हो गई है.
Read Below Advertisement
राज्य कोविड कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में फिलहाल 271 एक्टिव केस हैं. कोविड कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में अब तक कुल 720 मामले पाए जा चुके हैं.
इस बाबत एक फेसबुक पोस्ट में जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने बताया कि कुल 720 संख्या में 25 केस बाहर के हैं जिसमें मेरठ 3,अयोध्या 2,दिल्ली 1, लखनऊ 10( 1 दोबारा पॉज़िटिव ),मुम्बई 2, गुजरात 1, मध्यप्रदेश 1,देवरिया 1,कानपुर 1, सिद्दार्थ नगर 1 तथा एक संक्रमित मेदांता में है. जिलाधिकारी के अनुसार बस्ती में कुल संक्रमितों की संख्या 695 है.
Basti Coronavirus: जिलाधिकारी ने क्या बताया?
जिलाधिकारी के अनुसार जिले में फिलहाल 246 एक्टिव केस हैं जिसमें से जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में 59, ओपेक हॉस्पिटल कैली में 73, होटल बाला जी प्रकाश में 4, पडरी बाबू परशुरामपुर में 39 लोग भर्ती हैं. डीएम ने कहा कि अभी 748 लोगों के सैंपल्स की रिपोर्ट का इंतजार है.
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और जो भी लोग बाहर निकल रहे हैं वह सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर के नियम का पालन करें.
यह भी पढ़ें: Basti कंटेनमेंट्स जोन के लोग इन 11 दुकानों से मंगा सकते हैं दवा, यहां जानें फोन नंबर्स