UP Politics: बस्ती में किसके सिर सजेगा बीजेपी अध्यक्ष का ताज! कल हो सकता है नाम का खुलासा
Basti News: यूपी स्थित बस्ती में बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा, इसका खुलासा कल हो सकता है.

UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में जिलाध्यक्षों के नाम का इंतजार जारी है. सूत्रों की मामें तो 16 मार्च को नेताओं और कार्यकर्ताओं का इंतजार खत्म हो सकता है और पार्टी कई जिलों में नाम जारी कर सकती है.
इस बार ब्राह्मण चेहरे से तौबा?
बस्ती में जिलाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया से वाकिफ लोगों की मानें तो बीजेपी इस पर जिले में किसी गैर ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती है.
बीते दो बार से बात करें तो बीजेपी बस्ती में ब्राह्मण चेहरे को अध्यक्ष बना रही है. वह चाहे महेश शुक्ला रहे हों या विवेकानंद मिश्रा. ऐसे में इस बार कयास लगाया जा रहा है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव परिणाम और सपा की पीडीए रणनीति को काटने के लिए भारतीय जनता पार्टी बस्ती में चौंकाने वाला फैसला ले सकती है.
दावेदारों में कौन शामिल?
बता दें बस्ती में बीजेपी जिलाध्यक्ष के पद के लिए 58 लोगों ने दावेदारी पेश की है. इसमें विवेकानंद मिश्रा, प्रमोद पांडेय, गोपेश्वर त्रिपाठी, रोली सिंह, पवन कसौधन समेत कई लोग शामिल हैं.
बस्ती में बीजेपी ने शंकर लाल लोधी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है और जिला चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका सुरेंद्र सिंह ओढे निभा रहे हैं. माना जा रहा है कि अपने 98 संगठनात्मक जिलों में से बीजेपी जिन 85 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान करेगी, उसमें बस्ती भी शामिल है.
ऐसे में फैसले की घड़ी से पहले नेताओं की धड़कन बढ़ गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बस्ती में बीजेपी साल 2027 में कमल खिलाने की जिम्मेदारी किसके कंधों पर डालती है.