बस्ती में बीजेपी नेता अमन शुक्ला पर जानलेवा हमला, चढ़ाई फार्च्यूनर गाड़ी
.jpg)
Aman Shukla News :उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में बीजेपी नेता अमन शुक्ला पर जानलेवा हमला होने का दावा किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बदमाश अमन के घर से कुछ दूरी पर घात लगाए बैठे थे. बीजेपी नेता की कार पर बदमाशो ने फॉर्च्यूनर गाड़ी चढ़ा दी.
बताया गया कि एयर बैग खुलने से बीजेपी नेता अमन शुक्ला बाल बाल बचे.
.jpg)
वहीं इलाके के बदमाश विशाल सहित 6 लोगो पर हमले का आरोप है. बीजेपी नेता ने पैकोलिया थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद कहा कि उन पर हमले की योजना कई दिनों से बन रही थी .
FIR में कहा गया है महोदय प्रार्थी पुत्र जितेन्द शुक्ला निवासी परासडीह थाना गौर जनपद बस्ती का निवासी हैं। आज दिनांक 9.7.2022 शाम करीब सात बजे तेनुआ जा रहा था। तभी विशाल सिंह पुत्र विजय सिंह, शम्भीनाथ सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह, दिलीप सिंह पुत्र राम नयन सिंह ग्राम कटास थाना गौर, राजेश पुत्र रामवचन ग्राम डुडवा थाना गौर तथा दो अज्ञात लोगो ने विशाल सिंह की फार्चूनर गाड़ी जिसका नं0 UP 51 AW 1777 से हमको जान से मारने की नियत से जोरदार टक्कर मारा जिससे प्रार्थी की मारूती गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी तथा प्रार्थी बेहोश हो गया है।गाड़ी का एयरबैग न खुला होता तो सायद हमारी मौत हो जाती। विसाल सिंह कई दिनो से हमारा पीछा कर रहा था अतः श्रीमान जी से निवेदन हैं कि प्रार्थी का मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।