यूपी के बस्ती में सात ठेले वालों पे 3200 रुपए का जुर्माना, अधिकारियों ने पहले से दी थी चेतावनी, किया अतिक्रमण तो होगा मुकदमा
Basti News

अवैध रूप से खोले गए दुकानों और सड़कों के आगे नालियों से बढ़कर बनाए गए दुकानों को हटवाने के लिए माइक के जरिए लोगों को चेतावनी दी गई थी, परंतु लोगों ने इसे मामूली चेतावनी समझकर ध्यान नहीं दिया। परंतु शुक्रवार को जब जेसीबी के साथ नायब तहसीलदार शौकत अली और ईओ संजय कुमार राव पुलिस टीम के साथ अंजहिया बाजार पहुंचे तो दुकानदारों में हलचल मच गई।
इसके पश्चात, 4 घंटे तक वहां पर हलचल मची रही। अधिशासी अधिकारी संजय राव ने इस विषय पर कहा है कि "सड़कों पर ठेला लगाकर रास्ता जाम करने वाले सात लोगों से ₹3200 का जुर्माना लिया गया है। नगर पंचायत की टीम अभी भी अतिक्रमणकारियों पर ध्यान दे रही है। परंतु इसके बाद भी अगर कोई अतिक्रमण करते हुए पकड़ा गया तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।"
ताजा खबरें
About The Author

वागार्थ सांकृत्यायन
संपादक, भारतीय बस्ती
वागार्थ सांकृत्यायन एक प्रतिबद्ध और जमीनी सरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय बस्ती के संपादक के रूप में वे खबरों को सिर्फ़ घटनाओं की सूचना तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय पक्ष को भी उजागर करते हैं।
उन्होंने भारतीय बस्ती को एक मिशन के रूप में विकसित किया है—जिसका उद्देश्य है गांव, कस्बे और छोटे शहरों की अनसुनी आवाज़ों को मुख्यधारा की मीडिया तक पहुंचाना। उत्तर प्रदेश की राजनीति, समाज और संस्कृति पर उनकी विशेष पकड़ है, जो खबरों को गहराई और विश्वसनीयता प्रदान करती है