आदर्श उपाध्याय मामले में सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव का बड़ा बयान, कहा- डीएम साहब पर भरोसा है
Adarsh Upadhyay News Basti
.jpg)
Adarsh Upadhyay News Basti: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में आदर्श उपाध्याय के मामले में बस्ती में समजावादी पार्टी के नेता और सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने बड़ा बयान जारी किया है. एक फेसबुक पोस्ट में विधायक ने कहा कि परिवार की मांग है कि 1 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए. डीएम साहब इस संदर्भ में शासन को अनुशंसा भेजेंगे.
विधायक ने कहा कि डीएम के आश्वासन पर अब हम लोग यहां से जा रहे हैं और मृतक का अंतिम संस्कार कराएंगे. फेसबुक पोस्ट में विधायक ने कहा- दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम- उभाई निवासी आदर्श उपाध्याय हत्याकांड में न्याय के लिये पीड़ित परिजनों व आमजनमानस के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने में सम्मिलित होने के बाद जिलाधिकारी बस्ती द्वारा न्याय दिलाने का आश्वासन व न्यायिक जांच उपरांत विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया.
उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि माननीय जिलाधिकारी जी अपनी वचनबद्धता पर परिवार के साथ इंसाफ करेंगे और कार्यवाही एक नजीर बनकर जनता के बीच आएगी . आंदोलन में सम्मिलित सभी लोगों का धन्यवाद और जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हमको एकजुट रहना है.