बस्ती में आप नेता ने कहा- जनता के लिए हमारे वादों से यूपी के सियासी दलों में है बौखलाहट

बस्ती. 22 अक्टूबर को बस्ती शहर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में निकलने वाली मुफ्त बिजली गारण्टी पदयात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने बस्ती पहुचे ‘आप’ नेता इंजी. इमरान लतीफ ने कहा 300 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ पुराना बकाया माफ करने की घोषणा के बाद सियासी दलों में गजब की बौखलाहट है. अनाप शनाप बातें की जा रही हैं. जनता को मुफ्तखोर बनाये जाने के आरोपों का जवाब देते हुये ‘आप’ नेता ने कहा देश की बुनियादी जरूरतों पर जनता का पहला हक है. टैक्स से जो आय होती है उसे जरूरतमंदों पर खर्च करना न मुफ्तखोरी को बढ़ावा देना है और न ही फिजूलखर्ची. पंचायत से लेकर सचिवालय तक व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुये यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सभी बुनियादी जरूरतें जनता की पूरी होंगी.
उन्होंने कहा कि अब से बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें होंगी, कानून व्यवस्था पारदर्शी और सख्त होगी, बेरोजगारी कम होगी और महिलाओं की सुरक्षा के उत्तम प्रबंध किये जायेंगे. आप नेता ने कहा ये जुमले नही आम आदमी पार्टी की गारण्टी है. उत्तर प्रदेश का बजट करीब 6 लाख करोड़ है, 25 फीसदी अकेले शिक्षा पर खर्च किये जायेंगे. सरकारी स्कूल और अस्पताल निजी स्कूल और अस्पतलों से अच्छे होंगे. ये सब केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में करके दिखाया है. वही दिल्ली मॉडल हम यूपी में भी लागू करेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर आप नेता ने कहा अब तक पार्टी ने 170 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ा जायेगा.
-(1).png)