बस्ती में आप नेता ने कहा- जनता के लिए हमारे वादों से यूपी के सियासी दलों में है बौखलाहट

उन्होंने कहा कि अब से बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें होंगी, कानून व्यवस्था पारदर्शी और सख्त होगी, बेरोजगारी कम होगी और महिलाओं की सुरक्षा के उत्तम प्रबंध किये जायेंगे. आप नेता ने कहा ये जुमले नही आम आदमी पार्टी की गारण्टी है. उत्तर प्रदेश का बजट करीब 6 लाख करोड़ है, 25 फीसदी अकेले शिक्षा पर खर्च किये जायेंगे. सरकारी स्कूल और अस्पताल निजी स्कूल और अस्पतलों से अच्छे होंगे. ये सब केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में करके दिखाया है. वही दिल्ली मॉडल हम यूपी में भी लागू करेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर आप नेता ने कहा अब तक पार्टी ने 170 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ा जायेगा.
उन्होने कहा बिजी को लेकर की गई घोषणा आम आदमी पार्टी की पहली गारण्टी है. इसे लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. व्यापक समर्थन मिल रहा है. बिजली मीटरों में की गई बेइमानी, फर्जी बिल और लगातार बढ़ते मूल्य से जनता त्रस्त है. 300 यूनिट फ्री होने का लाभ असल में उन्हे मिलेगा जिनका आर्थिक स्तर ऊपर उठाने की जरूरत है. आप नेता ने कहा मुफ्त बिजली गारण्टी पदयात्रा ऐतिहासिक होगी, बड़ी संख्या में लोग इसमे शिरकत करेंगे. इसकी शुरूआत बस्ती से हो रही है. यह पूर्वांचल के लिये गौरव की बात है कि बस्ती जनपद पार्टी की प्राथमिकताओं में है. उन्होने आम जनमानस से अपील किया कि प्रदेश की बेहतरी के लिये, जाति धर्म से ऊपर उठकर समग्र विकास के लिये आम आदमी पार्टी की पदयात्रा में जरूर शामिल हों.
ताजा खबरें
About The Author

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले जितेंद्र खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.