बस्ती शहर को मिला नया लुक, 54 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से चमकेगा कम्पनी बाग–बड़े वन मार्ग
Basti News
बुधवार को नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा वर्मा ने भाजपा नेता अंकुर वर्मा और अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के साथ बड़े वन के पास लगाए जा रहे डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाने का कार्य 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी पोल पूरी मजबूती और गुणवत्ता के साथ लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि नगर पालिका चरणबद्ध तरीके से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी उदयभान सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है