अयोध्या: खरीफ एवं रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Crop Insurance PMFBY

अयोध्या. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद अयोध्या के समस्त विकासखण्डों में पूर्व वित्तीय वर्ष 2020-21 की तरह इस वर्ष भी 2021-22 एवं 2022-23 के खरीफ एवं रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है. इस योजना के अन्तर्गत जनपद में खरीफ में धान तथा रबी में गेहूं की फसल को अधिसूचित किया गया है. इस योजना के क्रियान्वयन हेतु एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लि0 अधिकृत है. वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 तक स्थानिक आपदाओं ओला, भूस्खलन व जल प्लावन के जोखिमों अथवा फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों की अवधि में खेत में कटी हुई फसलों को बेमौसम/चक्रवाती वर्षा, चक्रवात के जोखिमों से क्षति की स्थिति में फसल के उत्पादन लागत से व्यय के अनुरूप क्षति के आंकलन हेतु निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि योजना में फसलों की क्षति का आंकलन बीमा इकाई स्तर पर किया जायेगा. व्यापक आपदाओं में ग्राम पंचायत एवं स्थानिक आपदाओं में व्यक्तिगत कृषक के खेत को बीमा इकाई के रूप में मानते हुये फसलों की क्षति का आंकलन किया जायेगा.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के खरीफ व रबी मौसम में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा जनपद के कई विकासखण्डों में लागू किया गया है. इस योजना के क्रियान्वयन हेतु एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लि0 अधिकृत है. खरीफ फसल केला हेतु विकासखण्ड सोहावल, रूदौली, मयाबाजार, पूराबाजार, बीकापुर एवं तारून कुल 6 ब्लाक में जोखिम कवरेज अवधि/बीमा अवधि 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक कृषको द्वारा बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. रबी फसल टमाटम हेतु विकासखण्ड सोहावल, रूदौली, मयाबाजार, पूराबाजार, बीकापुर एवं तारून कुल 8 ब्लाक में जोखिम कवरेज अवधि/बीमा अवधि 1 दिसम्बर से 31 मार्च तक कृषको द्वारा बीमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर है. रबी फसल आम हेतु विकासखण्ड मसौधा, सोहावल एवं मयाबाजार कुल 3 ब्लाक में जोखिम कवरेज अवधि/बीमा अवधि 16 दिसम्बर से 31 मई तक कृषको द्वारा बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है. खरीफ फसल केला हेतु बीमित राशि 1,50,000/ रबी फसल टमाटर हेतु बीमित राशि 50,000/ व रबी फसल आम हेतु बीमित राशि 70,000/ है. फसलों की क्षति का आंकलन एवं क्षतिपूर्ति में मौसम की वास्तविक स्थिति के निर्धारण हेतु प्रत्येक ब्लाक में 02 स्वचालित मौसम केन्द्र को स्थापित कराया जायेगा. क्षति का आंकलन वर्षा, तापमान, तेज हवा, आर्दता आदि के प्रतिदिन के आंकड़ों के आधार पर किया जायेगा.