डीआरएम ने निर्माणाधीन अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

पहले चरण में बनेंगे बनेगा तीन प्लेटफार्म

डीआरएम ने निर्माणाधीन अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम एस.के. शापरा

अयोध्या. (आरएनएस) रामनगरी अयोध्या में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का रेलवे अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. डीआरएम एसके शपरा, मेम्बर इंफ्रास्ट्रक्चर संजीव मित्तल , प्रिसिपल चीफ इंजीनियर सीपी गुप्ता ने निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम एस के शापरा ने कहा कि प्रथम फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है और यह दिसंबर तक हो जाएगा पूरा. मेंटेनेंस से संबंधित काम और वाशिंग लाइन फैजाबाद में  शिफ्ट की गई है. वही अब मात्र अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में तीन प्लेटफार्म ही बनेगा .

साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के मार्ग के चैड़ीकरण को देखते हुए अभी बहुत सारे लोगों के मकान और दुकाने आ रही हैं उसके लिए बातचीत चल रही है.जिससे लोगों को कम से कम परेशानी हो और यात्रियों को मिले सुविधाए. रीमॉडलिंग फेस वन में तीन ही प्लेटफार्म रहेंगे. यात्रियों के लिए केवल एक रेलवे स्टेशन का इजाफा होगा . एक नंबर प्लेटफार्म का  विस्तार किया जकेगा जिसकी फुल लेंथ 625 मीटर होगी. दूसरे चरण के लिए विचार चल रहा है. उसके लिए कोई भी स्कीम अभी फाइनल नहीं हुई है.

 

यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025: इस साल 52 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, हाईस्कूल में बढ़ोतरी, इंटर में कमी!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti