Ayodhya Rojgar Mela News: आईटीआई परिसर में रोजगार मेला आज

Ayodhya Rojgar Mela News: आईटीआई परिसर में रोजगार मेला आज
Rojgar Mela

अयोध्या(आरएनएस ). जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई को प्रातः 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां सुजुकी मोटर्स की ओर से एच0आर0वी0एस0 इंडिया प्राइवेट लि0 एवं ब्राइट फयूचर आॅरगैनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्राइवेट लि0 प्रतिभाग किया जायेगा.

एच0आर0वी0एस0 इंडिया प्राईवेट लि0 द्वारा सुजुकी मोटर्स के लिए स्टूडेंट टेªनी पद हेतु शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल 50 प्रतिशत अंको से पास 18 से 21 वर्ष के आयु के अभ्यार्थियों एवं एफ0टी0सी0 पद हेतु 40 प्रतिशत हाईस्कूल में एवं 50 प्रतिशत आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, टूल एण्ड डाई मेकर) वर्ष 2015 से 2021 तक पास अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 24 वर्ष के बीच हो तथा ब्राइट फयूचर प्राइवेट लि0 में डिस्टिक प्रोजेक्ट मैनेजर पद हेतु शैक्षिक योग्यता स्नातक पास अभ्यर्थी जिनकी आयु 22 से 55 वर्ष के बीच हो वे प्रतिभाग कर सकते है.

यह भी पढ़ें: यूपी में अगले महीने ज्यादा आएगा बिजली का बिल, जाने वजह

अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर पंजीकरण अनिवार्य है. तत्पश्चात रोजगार मेला आईडी 5917 पर आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है. रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हों. इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस लिंक रोड का बदला अलाइनमेंट, दुकानदारों ने जमीन देने से किया मना

 

यह भी पढ़ें: यूपी में सर्किल रेट को लेकर अपडेट, शहर से गाँव तक जमीनों के बढ़ेंगे दाम

On