अयोध्या में फिर सजेगी फिल्मस्टारों की रामलीला

अयोध्या में फिर सजेगी फिल्मस्टारों की रामलीला
ayodhya ramleela news

अयोध्या. श्रीराम नगरी अयोध्या में  6 अक्टूबर से  लगेगा फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा.अयोध्या की रामलीला में रामायण कालीन विभिन्न पात्रों पर अभिनय प्रस्तुत करेंगे फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां.फिल्म स्टारों ने वीडियो जारी कर जताई खुशी.फिल्मस्टार शहबाज़ खान का बयान.पिछले वर्ष की भांति इस बार भी अयोध्या में भव्य राम लीला का होने जा रहा है आयोजन. सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के माध्यम से पिछले साल करोड़ों की तादाद में लोगों ने देखा थाअयोध्या की रामलीला.इस वर्ष भी करोड़ों की संख्या में दर्शक देखेंगे अयोध्या की रामलीला. शहबाज खान ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि 6 अक्टूबर से अयोध्या की रामलीला जरूर देखें ‌‌.

फिल्म स्टार रजा मुराद का बयान श्रीरामलला के जन्मभूमि पर खेली जाएगी अयोध्या में दोबारा से रामलीला.कुंभकरण के चरित्र पर अभिनय करूंगा प्रस्तुत.अयोध्या की रामलीला दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला हुई है साबित.11 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने रामलीला को था देखाऔर विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ. बिंदुदारा सिंह ने पहली बार अयोध्या की रामलीला में हनुमान जी का रोल निभाया था और इस बार भी हनुमान जी का रोल करेंगे उन्होंने दर्शकों से अपील की कि 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अयोध्या की रामलीला शाम 7:00 से रात्रि 10:00 तक अवश्य देखें. राकेश वेदी ने वीडियो के माध्यम से संदेश दिया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ और वहां रामलीला का अलग ही आनंद है इसलिए मैं अलग-अलग रोल में नजर आऊंगा अयोध्या की रामलीला अवश्य देखें. राज माथुर इस बार की रामलीला में भारत के रोल में नजर आएंगे उन्होंने अपील की की अयोध्या की रामलीला प्रभु श्री राम के जन्म स्थली पर हो रही है इसलिए सारे देश के दर्शन इस रामलीला को अवश्य देखें. अयोध्या की रामलीला की शुरुआत सुभाष मलिक बॉर्ब के निर्देशन में दूसरी बार 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अयोध्या की धरती पर होगी.

 

UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर यह भी पढ़ें: UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है