Ayodhya में होटलों, धर्मशालाओं, होम स्टे के किरायों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्देश, जानें- क्या कहा?

Ayodhya News

Ayodhya में होटलों, धर्मशालाओं, होम स्टे के किरायों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्देश, जानें- क्या कहा?
ayodhya news

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में होटल्स, धर्मशालाओं और होम स्टे के किराये को लेकर अहम निर्देश दिया है. सीएम ने बीते शुक्रवार को अयोध्या में आयुक्त सभागार में अयोध्या मंडल के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था तथा श्रीरामनवमी मेले/श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की.

इस दौरान सीएम ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से होटलों, धर्मशाला, होम स्टे आदि में निर्धारित रेट लिस्ट के अनुसार ही शुल्क लिया जाना सुनिश्चित कराया जाए. अयोध्या सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का श्रद्धालुओं से व्यवहार मित्रवत हो तथा श्रद्धालुओं की हर सम्भव मदद की जाए.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण

उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश करने पर आनन्द की अनुभूति हो, इसके लिए अयोध्या धाम में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मधुर ध्वनि में राम धुन/भक्तिमय गीत प्रसारित किए जाएं.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया

सीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक जनसुविधाओं - यथा-शीतल पेयजल, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम में सड़क व फुटपाथ पर कहीं भी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. इसके लिए नियमित अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए. स्ट्रीट वेंडरों हेतु वेंडिंग जोन बनाए जाएं. श्रीरामनवमी के दौरान गर्मी की सम्भावना के दृष्टिगत श्री हनुमानगढ़ी मंदिर व श्रीरामलला मंदिर के दर्शन मार्गों पर छाया हेतु कैनोपी की व्यवस्था की जाए. पैरों को गर्मी से बचाने के लिए दर्शन मार्गों पर जहां आवश्यक हो, चटाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलना पड़े, इसके लिए अयोध्या के प्रमुख स्थलों से मंदिर तक पर्याप्त मात्रा में ई-बसों की व्यवस्था की जाए.

रामनवमी और नवरात्रि को लेकर निर्देश
मुख्यमंत्री ने समाजसेवियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यहां पर लंगर/फलाहार की व्यवस्था भी कर ली जाए. जगह-जगह पर शीतल पेयजल हेतु वॉटर एटीएम लगवाए जाएं. नगर निगम द्वारा अयोध्या धाम में सुबह, दोपहर व शाम को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु योजना बना ली जाए. अयोध्या के प्रमुख मठ, मंदिरों, घाटों सहित सरयू नदी की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. स्थानीय निवासियों तथा श्रद्धालुओं आदि को साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 30 मार्च से नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है, जिसके दृष्टिगत सभी प्रमुख देवी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई तथा वहां आवश्यक जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025’ के दौरान अयोध्या मंडल में प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा भीड़ नियंत्रण तथा श्रीरामलला के सुगम दर्शन हेतु बेहतरीन कार्य हुए हैं. महाकुम्भ के अनुभवों का लाभ लेते हुए श्रीरामनवमी मेले की तैयारियां की जाएं. आसपास के जनपदों से समन्वय स्थापित करते हुए होल्डिंग एरिया बनाए जाएं.

On

ताजा खबरें

सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?
धर्मशाला में IPL मैच के दौरान ब्लैकआउट, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में रोका गया — भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते फैसला
यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
IPL 2025: पंजाब VS दिल्ली का मैच बीच में रुका, बाहर निकाले गए लोग, जानें वजह
यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों को निर्देश जारी
गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम
यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया