Ayodhya के Deepotsav में जाने वालों के लिए काम की खबर, ये रास्ते रहेंगे बंद, इन जगहों पर मिलेगी पार्किंग, जानें सब एक क्लिक में

Ayodhya Traffic Diversion News: अयोध्या में की गई 13 जगहें पार्किंग

Ayodhya के Deepotsav में जाने वालों के लिए काम की खबर, ये रास्ते रहेंगे बंद, इन जगहों पर मिलेगी पार्किंग, जानें सब एक क्लिक में
ayodhya deepotsav diversion plan traffic news

Ayodhya Traffic Updates for Deepotsav 2023: दीपोत्सव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि मीडिया कर्मियों की कोई भी ओ0बी0 बैन को निर्धारित स्थान चौधरी चरण सिंह घाट पर स्थापित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के पास स्थापित होने दें तथा प्रत्येक दशा में मीडिया कर्मियों की ओ0बी0 बैन रात्रि 10 बजे तक अपने-अपने स्थान पर स्थापित हो जाय.

इस कार्य में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह (मो.9454401048), रेजीडेंट मजिस्ट्रेट संदीप कुमार श्रीवास्तव (मो.9454416112), क्षेत्राधिकारी अयोध्या एस0पी0 गौतम, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह (मो.7080510637) ने बताया कि कोई परेशानी या दिक्कत हो तो अवगत करायें तथा मीडिया कर्मी स्थानीय के अलावा इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है इसलिए प्रशासन द्वारा निर्गत परिचय पत्र/मान्यता कार्ड को पहचान पत्र मानते हुये उनको निर्धारित स्थल पर कवरेज करने दें.

यह भी पढ़ें: Mother Dairy का दूध हुआ महंगा, कल से नये रेट में मिलेंगे उत्पाद, जानें- नई कीमतें

Read Below Advertisement

WhatsApp पर ‎Follow करें भारतीय बस्ती का चैनल. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के
https://whatsapp.com/channel/0029Va9BmP3FCCoa6ttkit1r

दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में निम्नलिखित यातायात डायवर्जन दिनांक 10 नवम्बर 2023 को रात्रि 12 बजे से दिनांक 12 नवम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा.

अन्तर्जनपदीय ट्रैफिक डायवर्जन प्लानः-

  1. लकड़मंडी चैराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा. सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास की तरफ डायर्वट किया जायेगा.
  2. साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा.
  3. बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेगा एवं स्थानीय निवासी हेतु बूथ नं0-4 से साथी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  4. रामघाट चैराहा से दीनबन्धु आँख अस्पताल की तरफ आने वालों समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा.
  5. परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा एवं स्थानीय निवासी हेतु काशीराम कालोनी होकर आसिफबाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए जायेगे.
  6. विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
  7. उदया चैराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढ़ीबाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा. स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं महोबरा से अपने गंतव्य को जायेंगे.

नोटः-दिनांक 11.11.2023 को दीपोत्सव के समय 16.00 बजे से 20.30 तक लोलपुर से अयोध्या की तरफ व रौनाही से अयोध्या की ओर से एनएच-27 पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगे. ढेमुआघाट से मनकापुर होते हुए एवं लोलपुर से लकड़मडी होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे. (आवश्यक सेवाओ एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा.)

बाह्य जनपद डायवर्जन योजना-
दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में यातायात निम्नलिखित यातायात डायवर्जन दिनांक 10.11.2023 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 12.11.2023 को दोपहर 12.00 तक लागू रहेगा.
      (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर आदि)
1. लखनऊ की ओर से जनपद गोरखपुर ध्बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा.
2. गोण्डा/बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नैलगंज, जनवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जायेगा.
3. इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा.
4.अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जायेगा.
5. रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर कटका, महरूआ अम्बेडकनगर, टाण्डा, कलवारी पुल होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा.
6. आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से लखनऊ की ओर जो वाहन लखनऊ जाने है, उनको अम्बेडकरनगर से महरूआ कटका सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा.
7. जनपद गोरखपुर, बस्ती की ओर से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा.

नोट-आवश्यक सेवाओ एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा.
दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में आने वाले वाहनों का निम्नलिखित पार्किंग स्थल में पार्क किया जायेगा-

  1. रामकथा पार्क के बगल पक्की/कच्ची पार्किग अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए
  2. फटिकशिला पार्किंग पास धारको एवं मीडिया कर्मियों के लिए
  3. मंत्रार्थ मण्डपम के सामने पार्किंग वालंटियर्स के लिए
  4. साकेत पुल अण्डरपास के बायें सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
  5. बालूघाट मल्टीलेवल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
  6. सूर्या पैलेस बगल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
  7. साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे पार्किंग ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए दो पहिया पार्किंग.
  8. साकेत पुल अण्डरपास के दाहिने पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)
  9. बैकुण्ठ धाम पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)
  10. नया रोडवेज बस स्टाप पार्किंग भारी वाहन पार्किंग
  11. टेढ़ी बाजार मल्टीलेवल पार्किंग पासधारको के लिए.
  12. उदया चैराहे के पास गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय पार्किंग
  13. सामान्य पार्किंग (अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले वाहन हेतु)
On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, होगा वज्रपात
एशिया कप 2025: पाकिस्तान का बाहर होना, नेपाल की टीम का ऐलान!
14 साल के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल में रचा इतिहास, क्या बिहार के CM ने किया कुछ खास ऐलान?
Google Pixel का प्रोडक्शन भारत में? EMS सेक्टर के लिए बड़ी उम्मीद!
यूपी के 7, राजस्थान के 7 और एमपी के 8 जिलों के साथ बनेगा नया राज्य! जानें क्यों शुरू हुई ये चर्चा?
Mother Dairy का दूध हुआ महंगा, कल से नये रेट में मिलेंगे उत्पाद, जानें- नई कीमतें
यूपी के इन गाँव के जामीनो की बिक्री पर रोक
यूपी के इन गाँव में रोज कटेगी इतने घंटे बिजली
यूपी में इन गाँव के भूमि का होगा अधिग्रहण, बनेगा फोरलेन हाईवे
यूपी से इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट