Basti Election News: बस्ती में समाजवादियों ने रोकी अधिकारियों की गाड़ी

Basti Election News: बस्ती में समाजवादियों ने रोकी अधिकारियों की गाड़ी
basti election results

बस्ती. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद से सपा कार्यकर्ताओं ने मंडी स्थल स्थित मतगणना स्थल के चारों ओर डेरा जमा लिया है. बड़ी संख्या में सभी तीनों गेट के अलावा पीछे की ओर भी सपा कार्यकर्ता मौजूद नजर आने लगे हैं. मंडी स्थल के गेट नंबर एक पर जहां से अधिकारियों के वाहन भीतर जाते हैं वहीं, सपाइयों ने सभी अधिकारियों के वाहनों पर पूरी तरह से नजर रखना शुरू कर दिया. यहां तक कि आयुक्त व डीएम के वाहनों पर भी सपा कार्यकर्ताओं ने ताक-झांक की.

डीएम सौम्या अग्रवाल ने वाहन से उतरकर पुलिस को समझाया और फिर भीतर चली गईं, जिस पर सपाई आक्रोशित हो उठे. मगर डीएम को भीतर उतारने के बाद वाहन बाहर आकर खड़ा हो गया. बाद में डीएम व आयुक्त स्थल का निरीक्षण के बाद लौट आए. ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सपा मुखिया ने आवाज उठाई है. कहा है कि हर वोट देने वाला अपने मत की हिफाजत खुद करे. इस आह्वान के बाद सपाई उत्साहित होकर सुबह से ही मंडी स्थल पर एकत्रित हो गए. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाया, मगर वे नहीं माने. हर वाहन की वे जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सपा मुखिया का भाजपा पर कटाक्ष, गांव की अंतिम झोपड़ी तक पहुंचेगी हमारी योजना

सपा नेताओं ने कहा कि वाहन में रखकर कुछ भी यह लोग ले जा सकते हैं. ऐसे में वे जांच कर रहे हैं. सपा नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ता आठ-आठ घंटे की ड्यूटी मतगणना स्थल के बाहर कर रहे हैं. किसी भी दशा में कोई वाहन बिना कार्यकर्ताओं की जांच के भीतर नहीं जा सकेगा.

जिलाध्यक्ष ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह
सपा के प्रत्याशी व पार्टी जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव दोपहर करीब 12 बजे मय दल बल मतगणना स्थल पर पहुंचे. वे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वाहनों की जांच जरूर करें, मगर धैर्य भी रखें. यदि कहीं कोई गड़बड़ी होते नजर आए तो तत्काल बताएं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेतृत्व ने जो निर्देश दिया है उस अनुसार मतगणना स्थल की सुरक्षा में कार्यकर्ता जुटे हैं.

 

On