Ayodhya News: अयोध्या में संतो महंतों ने किए मतदान, ईवीएम में कैद हुआ भविष्य
राम मन्दिर के कारण 2022 विधानसभा चुनाव का केंद्र बिंदु है अयोध्या

अयोध्या के संतो महंतों के साथ आम जनमानस ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिए पूरे मतदान क्षेत्र में पुरुष और महिलाओं की बराबर की भागीदारी देखी जा रही थी. वहीं शासन-प्रशासन और मतदान अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ चुनाव प्रक्रिया में लगे हुए थे जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी सकी.
जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य जी महाराज ने मतदान करने के बाद कहा कि शत प्रतिशत मतदान ही मजबूत सरकार की न्यू रखती है और मजबूत सरकार ही राष्ट्रहित में सही निर्णय ले सकती है इसलिए सभी को घरों से निकलकर शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए. जगतगुरु ने कहा कि इस बार का मतदान राष्ट्र निर्माण के लिए हो रहा है और इस महायज्ञ में सभी लोग अपने वोट रूपी आहुति को डाल रहे हैं जिससे कि सनातन धर्म की रक्षा करने वाली उत्तर प्रदेश में मजबूत सरकार बनेगी ऐसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में संत महंत गृहस्थ सभी लोग मतदान के लिए निकल रहे हैं इसलिए मत प्रतिशत भी बहुत अच्छा है और यह उत्साह उत्तर प्रदेश में मजबूत सरकार की गवाही बनेगी. मंगल पीठाधीश्वर श्री कृपालु राम भूषण दास जी महाराज श्री दशरथ बड़ास्थान अयोध्या से कटरा मतदान केंद्र पर मतदान करते हुए कहा कि यह मतदान राष्ट्र के लिए समर्पित है और जब राष्ट्र होगा तभी हम होंगे इसलिए राष्ट्रहित में सभी लोगों से अपने मतों का प्रयोग करने के लिए अपील की और कहा कि उत्तर प्रदेश में एक अच्छी स्वच्छ सरकार बने इसके लिए सभी लोग अपना योगदान दें और आने वाले चरणों में भी शत प्रतिशत मतदान की अपील की कहा कि सभी लोगों को घर से निकल कर के उत्तर प्रदेश की विकास के लिए भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए मतदान करना चाहिए जिससे कि 10 मार्च को एक मजबूत सरकार उत्तर प्रदेश में बन सके.
ताजा खबरें
About The Author
