Assam NRC की फाइनल लिस्ट जारी, कांग्रेस-BJP नाखुश

असम (Assam NRC)के लिए बनाई गई एनआरसी की अंतिम सूची शनिवार को जारी की गई.इसमें 19 लाख से अधिक आवेदकों का नाम शामिल नहीं है. NRC में शामिल होने के लिए कुल 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन किया था. एनआरसी स्टेट कोआर्डिनेटर ऑफिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 3,11,21,004 लोगों को वैध मानते हुए शामिल किया गया और 19,06,657 लोग सूची से निष्कासित किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार जिन लोगों को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन से बाहर रखा गया है, उनके पास फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल में अपील करने के लिए 120 दिन हैं.

असम सरकार पहले ही उन लोगों को हिरासत में लेने से इनकार कर चुकी है जो “किसी भी परिस्थिति में” सूची में नहीं आते हैं, जब तक कि विदेशी ट्रिब्यूनल उन्हें विदेशी घोषित नहीं कर देते.
Read Below Advertisement
सूची जारी होने के तुरंत बाद सैकड़ों लोगों ने इन कार्यालयों पर पहुंचे. कुछ लोगों के हाथ निराशा लगी तो कुछ निराश हुए. लऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के अलावा सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि वे इस प्रक्रिया से असंतुष्ट हैं.