बस्ती: आधार कार्ड से प्रधानमंत्री की योजना के नाम पर निकाल चुके हैं करोड़ो रुपए,अब हुए गिरफ्तार

बस्ती: आधार कार्ड से प्रधानमंत्री की योजना के नाम पर निकाल चुके हैं करोड़ो रुपए,अब हुए गिरफ्तार
Basti Crime News1

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के गौर में श्याम गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम ढोढरी ने शिकायत दर्ज करायी कि उनके पिता सुभाषचंद्र के ज्वाइंट खाते से विभिन्न तिथियों में दस-दस हजार करके 30 हजार रूपये निकल गये हैं तथा उसके गांव व गांव के आस पास के गांवों के लगभग 100 लोगों के खातों से पिछले चार दिनों से रुपये निकल रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि उनके पैसे आधार कार्ड के माध्यम से किसी ग्राहक सेवा केंद्र से निकाले गये हैं जिसको किसी साईबर अपराधी ने निकाला है. जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 102/2020 धारा 419,420,468,471 भादवि 66डी आईटी एक्ट बनाम 1- धनुषधारी पुत्र केशरीनंदन ग्राम ढोढरी थाना गौर जनपद बस्ती, पंकज तिवारी पुत्र नन्दकिशोर तिवारी ग्राम बहादुरपुर थाना गौर जनपद बस्ती पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक गौर द्वारा प्रारम्भ की गयी. जांच के दौरान बैंक पर पहुँचने पर कई अन्य व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनके खाते से भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपयों की निकासी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ का चारबाग़ रेलवे स्टेशन लेगा नया रूप, 56 ट्रेनों के शेड्यूल में होगा बदलाव

खबरों से अपडेट रहने के लिए आप Bhartiya Basti से Whatsapp से भी जुड़ सकते हैं-  https://chat.whatsapp.com/EZdHDnqtH4B0ALvJ3CAAAm

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के सभी गाँव में पट्टे पर होगा काम! सीएम योगी ने दिये निर्देश

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग किसी सरकारी योजना के नाम पर गांव में जाते है और लोगों से आधार कार्ड की प्रति लेकर एक अंगूठे की छाप ले लेते है और उसी छाप से क्लोन तैयार कर अपने ही द्वारा किसी अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड फर्जी तरीके से प्राप्त कर उसकी पहचान पत्र का प्रयोग कर फिनो बैंक की CSP और ROI NET SOLUTION pvt.ltd.से AEPS की यूजर आई डी और पासवर्ड प्राप्त कर उसका प्रयोग कर फेक केवाईसी पर बैंक खाता खुलवाकर सरकरी योजना के नाम पर भरवाये गये फॉर्म पर लगवाये गये अंगूठे का क्लोन बनाकर उनके खाते से रूपया निकाल लेते है. इसमें हमारा साथी शहाबुद्दीन अपनी पत्नी का भी इस्तेमाल लोगों से सरकारी योजना के नाम पर फार्म भरवाने व रुपये के निकासी में करता है. अब तक हम लोगो के द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जा चुकी है.यह कार्य हम लोगों द्वारा विगत 3 वर्ष पूर्व से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य राज्यों में किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में यह सड़के होंगी चौड़ी

बस्ती: आधार कार्ड से प्रधानमंत्री की योजना के नाम पर निकाल चुके हैं करोड़ो रुपए,अब हुए गिरफ्तार Basti Withdrawal of crores of rupees in the name of Prime Ministers plan from Aadhaar card now arrested

पंजीकृत अभियोग का विवरणः-

1.मु0अ0सं0102/2020 धारा 419,420,468,471 भादवि 66डी आईटी एक्ट थाना गौर जनपद बस्ती.

2.मु0अ0सं0 335/2019 धारा 419,420 भादवि0 व 66 आई0टी0 एक्ट लालगंज जनपद बस्ती.

3.मु0अ0सं0 187/2020 धारा 420 भादवि0 थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती.

बरामदगी का विवरणः-

1. नकद रूपया 2,20,000/- (दो लाख बीस हजार रूपया).

2. विभिन्न संदिग्ध खातो में 6,91,000 रुपया फ्रीज कराया गया.

3. 01 अदद लॉकेट पीली धातु, 02 अदद चेन पीली धातु, 01 अदद कान की बाली पीली धातु, 03 जोड़ा पायल सफेद धातु, एक जोड़ा बिछिया सफेद धातु (किमत लगभग एक लाख)

4. 02 अदद मोटर साईकिल (01 अदद स्कूटी व 01 अदद पल्सर).

5. 09 अदद मोबाइल,38 अदद सीम कार्ड विभिन्न कम्पनी का, 01 अदद मेमोरी कार्ड.

6. एक अदद लैपटाप, 01 अदद सीपीयू, 01 अदद स्कैनर प्रिन्टर.

7. एक अदद टैबलेट.

8. 01 माइक्रो एटीएम मशीन, 12 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न कम्पनी का

9. 01 अदद मन्त्रा डिवाइस/मार्फो मशीन,01 अदद ग्लू मशीन.

10. अंगुष्ठ निशान बनाने की क्लोनिंग मशीन व केमिकल व क्लोनिग में प्रयुक्त होने वाले अन्य आवश्यक सामग्री.

11. 04 अदद चेकबुक विभिन्न बैंक का, 01 अदद बैंक पासबुक.

12. , एक अदद पैन कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड, 01 अदद निवार्चन कार्ड.

13. 14 अदद अंगुठे का छाप लिया हुआ मुहर, एक अदद मुहर व एक अदद इंक पैड.

14. एक डायरी जिसके अन्दर 09 ग्राहकों से सम्बन्धित विवरण.

15. 10 रूपये कीमत के 03 अदद स्टैम्प पेपर जिसके पीछे विभिन्न लोगों के नाम के आधार की छायाप्रति लगी हुयी व 119 अदद आयुष्मान भारत के नाम पर भरे हुए फार्म सभी पर लोगों के अंगुठे छाप लिया गया है, 60 अदद आयुष्मान भारत के नाम से सादे फार्म.

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

1- संजय कुमार पाण्डेय उर्फ नाना पुत्र रामभरत पाण्डेय ग्राम केवटली थाना महुली जिला संतकबीरनगर.(पांच हजार इनामिया)

2- सर्वेश द्विवेदी पुत्र इन्द्रजीत द्विवेदी ग्राम पिकौरा बक्श हाईडिल कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती.(पांच हजार इनामिया)

3- शहाबुद्दीन उर्फ सुनील मिश्रा उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र रहीमुद्दीन ग्राम बारीगांव, बनकटा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर हाल पता आशुतोष पाण्डेय का मकान आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती.(पांच हजार इनामिया)

4- राखी मिश्रा उर्फ कृपा मिश्रा पत्नी शहाबुद्दीन उर्फ सुनील मिश्रा उर्फ रवीन्द्र कुमार तथा पिता का नाम सचिन मणि त्रिपाठी ग्राम फरदहनी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर हाल पता आशुतोष पाण्डेय का मकान आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती.(पांच हजार इनामिया)

5- अमर बहादुर सिंह पुत्र सत्य नरायण सिंह ग्राम बारीगांव थाना घुघली जनपद महराजगंज हाल पता विकास राय का मकान सा0 झरना टोला, ऊंचवा पोस्ट कूड़ाघाट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर.

6- सुरेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व0 शिवपूजन मिश्रा ग्राम रोशनगंज थाना रौनापार जिला आजमगढ़ हाल पता भरवलिया, रूस्तमपुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर.

7- सूर्य प्रकाश शुक्ला पुत्र वेदव्यास शुक्ला ग्राम उफरौली थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता थाना गौर बस्ती ,प्रभारी साइबर सेल उ0 नि0 विकास यादव. प्रभारी सर्विलान्स सेल उ0 नि0 जितेन्द्र सिंह, कॉ0 जितेन्द्र यादव सर्विलान्स सेल, कॉ0 मोहन यादव साइबर सेल, कॉ0 धीरेन्द्र यादव साइबर सेल,कॉ0 अभिषेक त्रिपाठी साइबर सेल शामिल हैं.

On

ताजा खबरें

मथुरा में बड़ी कार्रवाई: 90 बांग्लादेशी अवैध प्रवासी पकड़े गए, ईंट भट्टों पर छापेमारी के दौरान पुलिस का एक्शन
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर: सरकार 300 करोड़ चाहती है ठाकुर जी के कोष से, सेवायतों ने जताई कड़ी आपत्ति
भारत में रहते हुए पाकिस्तान की तारीफ़? इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट डालने वाले युवक पर योगी सरकार की सख्त कार्रवाई
मृतक आश्रित की नौकरी के नाम पर चार साल तक खेल! रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया बाबू
सपा ने किया ऐसा ट्वीट कि शर्मसार हो गए खुद अखिलेश और डिंपल यादव!
Aaj Ka Rashifal 18 May 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में बनेगा नया टर्मिनल, आधुनिक सुविधाओं का समावेश
गोरखपुर- वाराणसी हाईवे ट्रैफिक जाम से निजात के लिए सड़क पर खड़े वाहनों पर की गई कार्रवाई
यूपी के इस जिले में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, जाम से मिलेगी राहत
यूपी के इस जिले में जर्जर सड़कों के कारण यातायात व्यवस्था में भारी दिक्कतें