पड़ोसी देशों के प्रति चीन का खतरनाक रवैया
Leading Hindi News Website
On

पड़ोसी देश चीन का रवैया भारत के साथ ही नेपाल, बंगलादेश, भूटान, मालद्वीव, म्यामार आदि देशों से औपनिवेशिक जैसा रहा है। उसका लक्ष्य कमजोर देशों की सम्प्रभुता छीन लेने की ंहै जबकि भारत इसके विपरीत समान आदर और सहयोग का भाव रखता है। पड़ोसी देश नेपाल में राजशाही के खिलाफ जिस प्रकार का वातावरण विकसित कर चीन ने माओवाद का विस्तार किया उससे नेपाल आज भी मुक्त नहीं हो सका है। यही नहीं चीन को भारत-भूटान के सहज सम्बन्धों पर भी आपत्ति रहा है। अभी जब भारत ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने का निर्णय लिया तो पाकिस्तान बौखलाया ही, चीन भी अपरोक्ष रूप से पाकिस्तान की मदद के लिये आगे आ गया। ऐसे परिवेश में चीन की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने की आवश्यकता है।
On
Tags: india news - भारत की खबर