बीएसए ने छात्रों से पूंछे सवाल, बांटा ड्रेस

बीएसए ने छात्रों से पूंछे सवाल, बांटा ड्रेस
5

बस्ती (Basti News) । बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार ने कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महुरैया में छात्रों में डेªस वितरण के साथ पौधरोपण किया। उन्होने छात्रों को कापी, कलम और मिठाईयां देकर उनका उत्साह बढाया।

कहा कि शिक्षक अभिभावकों और छात्रों का भरोसा जीते। हमारे पास प्रशिक्षित शिक्षक, संसाधन और सरकारी स्तर पर सहयोग उपलब्ध है। ऐसे में निजी स्कूल प्राथमिक विद्यालयों का मुकाबला शैक्षणिक स्तर पर नहीं कर सकते। अध्यापकों को यह मिथक तोड़ना होगा। उन्होने छात्रों ने अनेक प्रश्न पूंछे और समुचित उत्तर मिलने पर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।

प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार तिवारी ने बीएसए का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें विद्यालय के स्थितियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी सुभाष वर्मा, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, शिव प्रकाश सिंह, वी.पी. आनन्द, शेषनाथ यादव, किरन देवी, जितेन्द्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान शिवेन्द्र सिंह, रूपेन्द्र सिंह के साथ ही अनेक अभिभावक, क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti