केंद्रीय अकादमी स्कूल, बस्ती में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाए गए विशेष पर्व
Leading Hindi News Website
On
केंद्रीय अकादमी स्कूल, बस्ती में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती, क्रिसमस डे तथा तुलसी पूजन का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, नैतिक मूल्यों, भारतीय संस्कृति तथा सर्वधर्म समभाव की भावना को विकसित करना रहा.
कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया. विद्यार्थियों ने उनके जीवन, व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान पर भाषण एवं कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए.
इसके पश्चात क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, शांति और भाईचारे के संदेश को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे विद्यालय परिसर आनंद और उल्लास से भर उठा.
कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसी पूजन भी संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को तुलसी के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं औषधीय महत्व की जानकारी दी गई तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री जे. पी. तिवारी, को-डायरेक्टर श्रीमती सीमा तिवारी, अनुज तिवारी, अंबुज तिवारी एवं नलिनी तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही. श्री जे. पी. तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन और सामाजिक मूल्यों का विकास होता है. वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने और विभिन्न संस्कृतियों का सम्मान करना सिखाते हैं.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों—आबिद अरशद, ए. के. मिश्रा, द्विजेंद्र मिश्रा, प्रियंका त्रिपाठी, शिखा चौधरी, रानी, रुचि, सुधा, जैबी, श्रेया द्विवेदी—का विशेष योगदान रहा. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा.
On
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है