बस्ती में मकान निर्माण रोकने और धमकी का आरोप, पीड़ित ने DM से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की

बस्ती में मकान निर्माण रोकने और धमकी का आरोप, पीड़ित ने DM से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की
basti breaking news basti news

कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम निवासी मुखिराम पुत्र रामधीरज ने जिलाधिकारी को पत्र देकर जमीनी विवाद के निस्तारण और  अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।


डीएम को दिये पत्र में मुखिराम ने कहा है कि गाटा संख्या 401, 403 अब्दुल खुद्दुश पुत्र रहमतुल्लाह और श्रीराम पुत्र बाले जिनका खपरैल, मकान सहन था उसे प्रतिफल देकर वह काबिज है। वह खपरैल  को पस्त कराकर पुरानी नींव पर अपना मकान बनवा रहा था किन्तु गांव के ही रामदीन पुत्र रामदत्त, फूलचन्द पुत्र रामदीन, राहुल पुत्र  रामचन्दर, गोविन्द पुत्र इन्द्रेश मकान बनवाने से रोक रहे हैं

और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जबकि उन लोगों का मकान जमीन से एक किलोमीटर दूर है और उनका जमीन से कोई वास्ता सरोकार नहीं है। मुखिराम ने डीएम से प्रकरण के निस्तारण और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। 

यह भी पढ़ें: बस्ती: सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अजय सिंह पर SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज करने और निलंबन की मांग

On
Tags:

About The Author