बस्ती में मकान निर्माण रोकने और धमकी का आरोप, पीड़ित ने DM से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
डीएम को दिये पत्र में मुखिराम ने कहा है कि गाटा संख्या 401, 403 अब्दुल खुद्दुश पुत्र रहमतुल्लाह और श्रीराम पुत्र बाले जिनका खपरैल, मकान सहन था उसे प्रतिफल देकर वह काबिज है। वह खपरैल को पस्त कराकर पुरानी नींव पर अपना मकान बनवा रहा था किन्तु गांव के ही रामदीन पुत्र रामदत्त, फूलचन्द पुत्र रामदीन, राहुल पुत्र रामचन्दर, गोविन्द पुत्र इन्द्रेश मकान बनवाने से रोक रहे हैं
और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जबकि उन लोगों का मकान जमीन से एक किलोमीटर दूर है और उनका जमीन से कोई वास्ता सरोकार नहीं है। मुखिराम ने डीएम से प्रकरण के निस्तारण और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
On
Tags:
