Basti News: दुराचार मामले में दोष मुक्त

Basti News: दुराचार मामले में दोष मुक्त
basti breaking news basti news

अनन्य विशेष न्यायाधीश एस.सी. एस.टी. एक्ट कमलेश कुमार ने अभियुक्त दिनेश प्रसाद मिश्र को भादवि की धारा 376, 342, 323, 504, 506 के अर्न्तगत वर्णित अपराध के आरोपों को संदेह का लाभ देते हुये 18 नवम्बर को दोष मुक्त करने का आदेश दिया है।  


दिनेश प्रसाद मिश्र के अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि  वादिनी दलित लक्ष्मी पुत्री बालकदास निवासी पचपेडिया थाना पुरानी बस्ती ने भटोलवा खीरीघाट थाना कोतवाली के विरूद्ध यौन शोषण आदि के गंभीर आरोप लगाये थे। विद्वान न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के दौरान दिनेश प्रसाद मिश्र को संदेह का लाभ देते हुये दोष मुक्त करने का आदेश   दिया ।   

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti