वरुण धवन जल्द शुरू कर सकते हैं अपने करियर की पहली बायोपिक फिल्म इक्कीस की शूटिंग

वरुण धवन जल्द शुरू कर सकते हैं अपने करियर की पहली बायोपिक फिल्म इक्कीस की शूटिंग
वरुण धवन जल्द शुरू कर सकते हैं अपने करियर की पहली बायोपिक फिल्म इक्कीस की शूटिंग

 

वरुण धवन ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आईं, लेकिन इससे वरुण की लोकप्रियता पर असर नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में वह कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बन रही इक्कीस उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। वरुण इस पीरियड ड्रामा फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे, आइए जानते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण अगले साल फरवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। निर्माता फिल्म को रिलीज करने में कोई जल्दबाजी करना नहीं चाहते। उनका मानना है कि अरुण खेत्रपाल जैसे युद्ध नायक एक महान श्रद्धांजलि के पात्र हैं। यह वरुण के करियर की सबसे अहम फिल्म है। आर्मी अफसर अरुण खेत्रपाल के किरदार को जीवंत बनाने लिए वरुण पिछले दो साल से सशस्त्र बलों के गुण सीख रहे हैं ताकि अपने किरदार की तासीर के नजदीक तक पहुंच सकें।

यह फिल्म मिलिट्री अफसर अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है और वरुण पहली बार किसी बायोपिक में काम कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा, जब वरुण भारतीय सेना की वर्दी में पर्दे पर आएंगे। वरुण धवन श्रीराम राघवन की इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि इस फिल्म को हाशिये पर डाल दिया गया है, लेकिन यह महज अफवाह निकली।

Read Below Advertisement

बता दें कि वरुण इससे पहले श्रीराम राघवन के साथ फिल्म बदलापुर में काम कर चुके हैं और दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है। इस फिल्म में वरुण के काम और समर्पण से राघवन काफी प्रभावित थे और इसी वजह से उन्होंने दोबारा वरुण के साथ काम करने का फैसला किया। बदलापुर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में वरुण के अलग अवतार और अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा था।

16 दिसंबर, 1971 को भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। उस युद्ध के नायक थे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल। अरुण ने इस जंग में पाक सेना के 10 टैंक नष्ट किए थे। वह तब 21 साल के थे। उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया था।

वरुण हॉरर कॉमेडी फिल्म भेडिय़ा में मुख्य भूमिका निभाएंगे। दिनेश विजान की इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सैनन दिखाई देंगी। वरुण जल्द ही फिल्म रणभूमि में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शशांक खेतान संभाल रहे हैं, वहीं, करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। वरुण फिल्म सनकी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह निर्देशक मोहित सूरी की एक एक्शन फिल्म और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत सिटाडेल के हिंदी वर्जन में भी नजर आ सकते हैं।

On

ताजा खबरें

सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?
धर्मशाला में IPL मैच के दौरान ब्लैकआउट, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में रोका गया — भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते फैसला
यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
IPL 2025: पंजाब VS दिल्ली का मैच बीच में रुका, बाहर निकाले गए लोग, जानें वजह
यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों को निर्देश जारी
गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम
यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया