वरुण धवन जल्द शुरू कर सकते हैं अपने करियर की पहली बायोपिक फिल्म इक्कीस की शूटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण अगले साल फरवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। निर्माता फिल्म को रिलीज करने में कोई जल्दबाजी करना नहीं चाहते। उनका मानना है कि अरुण खेत्रपाल जैसे युद्ध नायक एक महान श्रद्धांजलि के पात्र हैं। यह वरुण के करियर की सबसे अहम फिल्म है। आर्मी अफसर अरुण खेत्रपाल के किरदार को जीवंत बनाने लिए वरुण पिछले दो साल से सशस्त्र बलों के गुण सीख रहे हैं ताकि अपने किरदार की तासीर के नजदीक तक पहुंच सकें।
यह फिल्म मिलिट्री अफसर अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है और वरुण पहली बार किसी बायोपिक में काम कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा, जब वरुण भारतीय सेना की वर्दी में पर्दे पर आएंगे। वरुण धवन श्रीराम राघवन की इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि इस फिल्म को हाशिये पर डाल दिया गया है, लेकिन यह महज अफवाह निकली।
Advertisement
16 दिसंबर, 1971 को भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। उस युद्ध के नायक थे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल। अरुण ने इस जंग में पाक सेना के 10 टैंक नष्ट किए थे। वह तब 21 साल के थे। उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया था।
वरुण हॉरर कॉमेडी फिल्म भेडिय़ा में मुख्य भूमिका निभाएंगे। दिनेश विजान की इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सैनन दिखाई देंगी। वरुण जल्द ही फिल्म रणभूमि में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शशांक खेतान संभाल रहे हैं, वहीं, करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। वरुण फिल्म सनकी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह निर्देशक मोहित सूरी की एक एक्शन फिल्म और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत सिटाडेल के हिंदी वर्जन में भी नजर आ सकते हैं।