योगी सरकार ने जिले और तहसील के लिये कर दिया यह बड़ा ऐलान
.png)
सरकार ने प्रदेश के हर जिले और तहसील को चार लेन से जोड़ने का निर्णय लिया है। वहीं ब्लॉक मुख्यालयों को दो लेन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। अंतरराज्यीय संपर्क को चार लेन से जोड़ने का काम अंतिम चरण में है।
हर जिले और तहसील वाले खुश हो जाओ
सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने जीवन सुगमता के लिए काफी प्रयास किए हैं। सरकार मुफ्त आवास, शौचालय, पेंशन की सुविधा दे रही है। स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे के जरिए एक करोड़ लोगों को जमीन का पट्टा मुहैया कराया गया है। इसके अलावा सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र का लाभ भी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही प्रदेश के किसानों के खातों में सीधे 5.583 करोड़ 55 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में दो एयरपोर्ट ही कंप्लीट फंक्शनल थे, जबकि गोरखपुर और आगरा आंशिक थे. आज प्रदेश में चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से क्रियाशील हो चुके हैं. सोलह डॉमेस्टिक एयरपोर्ट पूरी तरह से क्रियाशील हो चुके हैं, जबकि 6 अन्य एयरपोर्ट का कार्य चल रहा है. भारत के सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अप्रैल में शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने नए लिंक एक्सप्रेसवे की घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने इज ऑफ लिविंग के लिए बहुत सारे प्रयास किए हैं. सरकार फ्री आवास, शौचालय, पेंशन की सुविधा उपलब्ध करा रही है. ड्रोन सर्वे द्वारा स्वामित्व योजना के तहत एक करोड़ लोगों को जमीन का पट्टा उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा सरकार द्वारा फैमिली आईडी का भी लाभ दिया जा रहा है।
ये बड़ा ऐलान, होगी मौज
मुख्यमंत्री ने कैग रिपोर्ट के आंकड़ों को पेश करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में वर्ष 2012 से लेकर 2016 तक स्कूलों में 7 लाख स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट आई. वहीं, 2012 से 16 के बीच में 6 लाख 22 हजार बच्चों को किताब ही उपलब्ध नहीं हुई, प्रदेश के 32.21 प्रतिशत बच्चे ऐसे थे, जिन्हें स्कूल खुलने के बाद 5 महीने तक किताबें उपलब्ध नहीं करवाई गई. 2010 से 16 की अवधि में 18 करोड़ 35 लाख किताबों के सापेक्ष 5 करोड़ 91 लाख किताबें ही अगस्त में उपलब्ध कराई गई. उस दौरान दो यूनिफॉर्म बांटनी थी, लेकिन एक ही बांटी गई. बच्चे टाट पट्टी के स्कूल में पढ़ने के लिए मजबूर थे। सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को शिवपाल यादव के झुंझुने में नहीं आना चाहिए था. वह स्वयं ही बेचारे बने हुए हैं. कई बार गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग की गई है. ऐसे में इसके लिए बजट में घोषणा की जा चुकी है. वहीं, गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को चंदौली होते हुए शक्ति नगर सोनभद्र तक जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके लिए भी बजट आवंटित कर दिया गया है. इतना ही नहीं गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में चित्रकूट तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रयागराज में दो नए पुल गंगा जी पर शास्त्री ब्रिज और यमुना जी पर नैनी ब्रिज के समानांतर नए पुल के लिए भी बजट में घोषणा की है. यह सभी कार्यक्रम प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ेंगे. इनलैंड बॉर्डर में अथॉरिटी का गठन हो चुका है. अभी तक वाराणसी तक यह सुविधा है, लेकिन अब हम इसको प्रयागराज और बलिया से अयोध्या तक ले जाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. इससे प्रदेश में एक्सपोर्ट की सुविधा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।