योगी सरकार ने एलिवेटेड रोड बनाने का लिया फैसला, जाम की समस्या से जल्द मिलेगा निजात

योगी सरकार ने एलिवेटेड रोड बनाने का लिया फैसला, जाम की समस्या से जल्द मिलेगा निजात
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने जाम की समस्या से लोगों को मुक्त करने के लिए बच्चा पार्क से सदर तहसील तक एलिवेटेड रोड का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है. जिसमें एलिवेटेड रोड का रैंप थापर नगर की तरफ से नाले के पास ही तैयार किया जाएगा जिसमें सेतु निगम द्वारा संशोधित डिजाइन के आधार पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा. 

डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए हर प्रयास के आधार पर बच्चा पार्क से सदर तहसील तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. जिसमें अब इसके लिए दिन मंगलवार को सेतु निगम तथा मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंताओं ने भी निरीक्षण किया है अब दोनों तरफ भ्रमण करने के बाद यह तय किया गया है कि डिजाइन और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए सेतु निगम दिन बुधवार से सर्वे करना प्रारंभ कर दिया है. अब वैसे ही एलिवेटेड रोड के लिए डिजाइन कई साल पहले ही बना लिया गया था.

लेकिन अब इसमें संशोधन भी होगा पुरानी डिजाइन में एलिवेटेड रोड का बच्चा पार्क पर रैंप बेगम पुल हापुड़ रोड के नजदीक दिखाया गया है जिसमें भविष्य में यह समस्या न होने पाये इसके लिए रैंप को दूर रखा जाएगा. जिसमें यह तय किया गया है कि थापर नगर की तरफ जहां से नाला का प्रारंभ होता है अब वहीं पर रैंप का निर्माण किया जाएगा जिससे पूरा चौराहा खुला रहेगा तथा सभी तरफ वाहन निकलने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी. सेतु निगम संशोधन डिजाइन के आधार पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में गोरखपुर के इस चौक का बदला नाम, सीएम योगी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान में शामिल

अब इस कड़ी में पुराने प्रस्ताव में करीब करीब 50 करोड रुपए से अधिक लागत से दिखाई गई थी जिसमें अब नए डिजाइन और नई दर के हिसाब से लागत का आकलन भी किया जाएगा तथा गौरतलब है कि इस प्रस्ताव को इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया गया है. जिसमें शायद पहली बार ऐसा होने जा रहा है अब इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार होने के बाद वास्तविक रूप में इंटीग्रेटेड कार्य दिखाई भी देगा बच्चा पार्क पर कई विभागों के कार्य होने भी हैं सभी विभाग अपने-अपने स्तर से तैयारी भी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: यूपी में 32 करोड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण, राप्तीनगर विस्तार योजना को मिलेगी रफ्तार

अब इस पर कमिश्नर हरिकेश भास्कर यशोद ने फटकार लगाई कि जिस भी स्थान पर जितने भी विभाग के प्रस्तावित कार्य हैं वह सभी इस समय अपने स्तर पर सर्वे आवश्यक रूप से कर ले अपने सुझाव और आपत्ति उसी समय दर्ज भी करा दें जिसमें भविष्य में समस्या भी ना उत्पन्न हो बच्चा पार्क पर मेडा चौड़ीकरण करने भी जा रहा है अब इस कड़ी में नगर निगम की तरफ से कमिश्नरी चौराहे तक सीएम ग्रीड योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण की जा रही है अब भविष्य में एलिवेटेड रोड निर्माण की जाएगी अब ऐसे में सभी विभाग अपने कार्य से संबंधित सर्व करने के लिए यहां पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी मे दौड़ेंगी 400 नई सरकारी बसें, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।