यूपी में गोरखपुर के इस चौक का बदला नाम, सीएम योगी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
-(1).png)
बदल दिया शहर का नाम
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार मंगलवार को गोरखधाम पहुंची है जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने मांग को पूरा करते हुए श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेकर बक्शीपुर चौक का नाम बदलकर श्री चित्रगुप्त करने की मंजूरी दे दिया है अब इस दौरान आगे उन्होंने बताया है कि जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें कायस्थ समाज के महापुरुष ने अपना विशिष्ट योगदान ना दे पाया हो.
कायस्थ समाज ने सिर्फ कलम ही नहीं अपितु तलवार की भी पूजा करके गौरव बढ़ाया है. आदित्यनाथ ने बताया है कि समाज यह जानता है की कलम तथा तलवार दोनों के समन्वय से ही समाज और राष्ट्र की व्यवस्था चलती है सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा की विशिष्ट काया से कायस्थ का प्रादुर्भाव हुआ है भगवान श्री चित्रगुप्त को कर्म की साधना के हिसाब से सृष्टि का लेखा-जोखा रखने वाले तथा श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा देने वाले भगवान की प्रतिष्ठा प्राप्त है.
गर्व से कहो हम हिंदू हैं लगे उद्घोष
इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के महंत योगी आदित्यनाथ ने आगे भी बताया है कि कायस्थ समाज को प्रबुद्ध समाज माना जाता है जिसमें व्यवसाय, धर्म, प्रशासन, विधि ,अर्थ, चिकित्सा, कला, शिक्षा समेत हर एक क्षेत्र में इस समाज ने विशिष्ट योगदान भी दिया है. आगे उन्होंने बताया है की गुलामी के कालखंड में देश जब भारतीयता की विस्मृति के दौर गुजर रहा था तब शिकागो में गर्व से कहो हम हिंदू हैं काव्य कोश कर भारतीयता के मानव कल्याण का मंत्र का स्मरण करने वाले स्वामी विवेकानंद कायस्थ कुल परंपरा से ही थे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा की शालीनता तथा सहजता व्यक्ति के आंतरिक गुण भी है जिसमे राष्ट्र प्रेम तथा क्रांति के ज्वार होते हैं कोई ऐसा दूर नहीं जब कायस्थ समाज ने देश के लिए योगदान ना दिया हो. अब इस कड़ी में मंदिर सभा की तरफ से पूर्व अध्यक्ष हरिनंदन श्रीवास्तव की मांग पर बक्शीपुर चौक का नाम भगवान श्री चित्रगुप्त के नाम पर करने पर अपनी स्वीकृति दे ही दी है जिसमें उन्हें महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव को प्रस्ताव बनाने को कहा है सीएम ने आगे बताया है कि बक्सीपुर बाजार की पहचान ही कलम तथा किताब से है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।