बस्ती में गली जोड़ने के विवाद में महिला घायल, पति ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार

बस्ती में गली जोड़ने के विवाद में महिला घायल, पति ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार
basti breaking news basti news

सोनहा थाना क्षेत्र के औड़ जंगल टोला नवाइला निवासी प्रेम सागर पुत्र रामराज ने सोनहा थानाध्यक्ष पर उपेक्षा और दूसरे पक्ष के मदद का आरोप लगाते हुये गली जोड़ने के मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है.

एसपी को दिये पत्र में प्रेम सागर ने कहा है कि 10 सितम्बर को गांव के ही विपक्षी दिलीप कुमार पुत्र रंजय कुमार, बाबूराम पंकज पुत्र  राम उग्रह जबरिया गली को जुड़वा रहे थे, जब उसकी पत्नी गौरी यादव ने रोकने का प्रयास किया तो गालिया देते हुये उसे मारा पीटा. बचाव करने गये प्रेम सागर को भी मारा पीटा.  

प्रेम सागर ने पत्र में कहा है कि एसओ ने कहा कि गली के किनारे मत जाना, उसे जोड़ा जायेगा. उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आयी हैं वह जिला अस्पताल मंें जिन्दगी मौत से जूझ रही है जबकि  उसी के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है. उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है. 

यह भी पढ़ें: बस्ती आएंगे उपमुख्यमंत्री, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने दिए निर्देश

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti