बस्ती आएंगे उपमुख्यमंत्री, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने दिए निर्देश
.jpg)
आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए बड़े पैमाने पर रूपरेखा बनाई गई है. पुलिस-प्रशासन, सुरक्षा, यातायात व भीड़ प्रबंधन के कड़े प्रबन्ध के निर्देश दिए..विधायक अजय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे. वे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना का चाबी वितरण, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण, स्वयं सहायता समूह और सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे,
साथ ही कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न स्टालों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे. विधायक ने बताया कि कजरी महोत्सव में जाने माने कलाकारों द्वारा आल्हा, कजरी गीत, लोकगीत, सोहर और स्थानीय स्तर के विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. जिसमें आल्हा सम्राट फौजदार सिंह आल्हा की प्रस्तुति देंगे. दूरदर्शन गोरखपुर की लोक गायिका सृष्टि दुबे और प्रख्यात लोकगायिका प्रतिमा यादव कजरी, लोकगीत सहित विभिन्न प्रकार की स्थानीय गीतों की प्रस्तुति देंगी.
ताजा खबरें
About The Author

प्रदीप चंद्र पाण्डेय, भारतीय बस्ती समाचार पत्र के संपादक हैं. वह बीते 30 सालों से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय है.