Basti में महिला ने दहेज पीड़ा से बचने के लिए एसपी को लिखा पत्र, जान पर खतरे की जताई आशंका

Basti में महिला ने दहेज पीड़ा से बचने के लिए एसपी को लिखा पत्र, जान पर खतरे की जताई आशंका
basti breaking news basti news

हर्रैया थाना क्षेत्र की बिहरा टोला बलाईबीर निवासिनी प्रतिभा    चौधरी पुत्री शिवपूजन चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दहेज लोभियों से अपनी जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है.

एसपी को दिये पत्र में प्रतिभा चौधरी ने कहा है कि 2017 में उसका विवाह सूर्यकुमार पुत्र राम दुलारे ग्राम- तकियवां थाना कप्तानगंज के साथ हुआ. ससुराल मंें दहेज को लेकर वाद विवाद होने लगा, उसे मारा पीटा गया, इसका मुकदमा परिवार न्यायालय में चल रहा है. गत 5 सितम्बर को वह अदालत में तारीख देखने आयी थी, विपक्षी के अधिवक्ता रामकिशुन, दिनेश उपाध्याय और देवा द्विवेदी ने उस पर समझौते के लिये दबाव बनाया. जब उसने इंकार किया तो जान से मार देने की धमकी दी गई.  

5 सितम्बर को जब वह घर जा रही थी तो मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति ने उसे रोका और देव द्विवेदी, सूर्य कुमार और दो अन्य व्यक्तियों ने उसे मारा पीटा और नशीला पदार्थ सुघाकर बेहोश कर दिया. उसे गन्ने के खेत में ले जाकर आभूषण, मोबाइल ले लिया. होश आने पर पता चला कि शरीर पर गहरे चोट के निशान थे. उसे अस्पताल ले जाया गया. विपक्षियों ने उल्टे मनचाही धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया. उसने  मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई , दर्ज मुकदमें मंें धाराओं की बढोत्तरी कराकर  जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है. 

यह भी पढ़ें: बस्ती में रोजगार सेवकों का 8 सूत्रीय ज्ञापन, एग्री स्टैक सर्वे और बकाया भुगतान की मांग

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti