यूपी में 32 करोड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण, राप्तीनगर विस्तार योजना को मिलेगी रफ्तार
-(1).png)
बाबा का गरजा बुलडोजर करवाई
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में विकास प्राधिकरण की टीम ने दिन मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करने के बाद मानबेला क्षेत्र में स्थित अपनी भूमि पर सालों से कब्जा हुआ जमीन को मुक्त कराया गया जिसमें वर्तमान समय में 32 करोड़ की या भूमि गोरखपुर विकास प्राधिकरण की राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप और सपोर्ट सिटी योजना का हिस्सा बन चुका है.
जिसमें करीब 2 साल पहले जमीन को अधिकृत किया गया था. अब इस दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्धन के निर्देश के अनुपालन में प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के अगुवाई में दोपहर 1:00 बजे के करीब पहुंची गोरखपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने सीमांकन कर कार्रवाई प्रारंभ की है.
करोड़ों की भूमि से मुक्त हुआ कब्जा
जिसमें करीब करीब दो एकड़ भूमि पर पहले अवैध निर्माण को ध्वस्त कर प्राधिकरण ने फिर से अपने कब्जे में ले लिया है प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया है कि खाली कराई गई जमीन राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप और सपोर्ट सिटी योजना का हिस्सा बन चुका है इस कब्जा होने की वजह से इस परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्य को प्रारंभ नहीं हो पा रहा था.
अब कार्य को अधिक गति मिलेगी. इस परियोजना के अंतर्गत गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदेश नगर नियोजन और विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई भी जारी रहेगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।