Vande Metro: यूपी के सात शहरों को मिलेगी वंदे मेट्रो! 2 घंटे की दूरी 45 मिनट में होगी पूरी

Vande Metro In ayodhya mathura prayagraj varanasi lukcnow kanpur speed coach ticket fair route timing

Vande Metro: यूपी के सात शहरों को मिलेगी वंदे मेट्रो! 2 घंटे की दूरी 45 मिनट में होगी पूरी
VANDE METRO IN UP LUCKNOW TO KANPUR

Vande Bharat Metro In UP: वंदे भारत के बाद अब अयोध्या, लखनऊ और कानपुर वंदे मेट्रो से भी जुड़ जाएंगे. वंदे मेट्रो का पहला रैक तमिलनाडु स्थित चेन्नई के ICF में तैयार हो चुका है. देखने में यह वंदे मेट्रो, वंदे भारत मेट्रो की ही तरह है. जानकारी के मुताबिक अयोध्या, वाराणसी, मथुरा सरीखे शहर वंदे मेट्रो से जुड़ेंगे. इसके अलावा लखनऊ और कानपुर को भी वंदे मेट्रो से जो़ड़ने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले चरण में लखनऊ से लेकर अयोध्या और कानपुर तक वंदे मेट्रो के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा सकती है. सूत्रों का दावा है कि जुलाई से इस रूट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं यह मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही लखनऊ से कानपुर की दूरी घटकर 45 मिनट की रह जाएगी. 

इस ट्रेन में 100 सीटों का एक कोच होगा. एक वंदे मेट्रो में 8,12 और 16 कोच लगाए जा सकेंगे. वहीं यह मेट्रो सेवा 250 किलोमीटर से कम दूरी के रास्ते पर संचालित की जाएगी. इस मेट्रो सेवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: 31 ज़मीन मालिकों की सहमति से बना रास्ता, यूपी के इस जिले में फ्लाईओवर को मिली रफ्तार

Prayagraj, Ayodhya को मिलेगी Vande Metro!
रेलवे के अधिकायरियों के अनुसार इसका ट्रायल जुलाई से शुरू होगा और यह मेमू ट्रेन और इंटरसिटी के रूट पर चलाई जाएगी. सूत्रों का दावा है कि वंदे मेट्रो को उन रूट्स पर पहले चलाया जाएगा जिन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है. चूंकि अयोध्या में अब दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ टुकी है ऐसे में लखनऊ और अयोध्या के बीच एक वंदे मेट्रो का प्रस्ताव है. कहा जा रहा है कि कुंभ आते आते प्रयागराज को भी वंदे मेट्रो सेवा का तोहफा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में बड़ा बदलाव, अब इस स्टेशन से चलेगी ट्रेन

Lucknow To Kanpur कम हो जाएगी दूरी!
लखनऊ और कानपुर रूट की बात करें तो इस रास्ते पर फिलहाल 2 घंटे लगते हैं. अगर यह मेट्रो की सेवा शुरू होती है तो सिर्फ 45 मिनट में कानपुर से लखनऊ आ सकते हैं. वंदे मेट्रो के लिए पटरियों को भी ठीक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में सामूहिक विवाह योजना का विस्तार, 2025 में रिकॉर्ड लक्ष्य तय

On