राजस्थान से यूपी के इस जिले के लिए वंदे भारत, 830 रुपए में करे आरामदायक यात्रा, खाने के साथ मिलेंगी ये सुविधाये
Vande Bharat
राजस्थान से यात्रा करने वालों या राजस्थान जाने वालों के लिए रेलवे की तरफ से काफी बढ़िया खबर है। भारत की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अब राजस्थान के यात्रियों को भी आरामदायक यात्रा करवाने में सहायक होगी। आने वाली तारीख 2 सितंबर से राजस्थान के कोटा से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का टिकट प्राइस रेलवे ने निर्धारित कर दिया है। इस वंदे भारत ट्रेन का रूट कोटा से होते हुए उदयपुर और आगरा तक रहेगा, यानी की अब यूपी से राजस्थान बड़े ही आराम से जा सकते हैं। अगर हम टिकट प्राइस की बात करें तो, चेयरकार का प्राइस कोटा से आगरा तक 830 रुपए है इसके अलावा एग्जीक्यूटिव चेयरकार का प्राइस 1635 है।
रेलवे यात्रियों के लिए खाने की दरों में अंतर है। उदयपुर से कोटा तक चेयरकार में 120 और 155 रुपये का खाना मिलेगा। इसके अलावा, कोटा से उदयपुर तक खाने का चेयरकार में 285 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 350 रुपए लगेंगे। ऐसे ही उदयपुर से आगरा तक के सफर में खाने का प्राइस 350 से 400 होगा और आगरा से उदयपुर का सफर करने वालों के लिए खाने का प्राइस 285 से 350 होगा। यह नए यातायात नियमों के अनुसार यात्रियों के लिए एक नया अनुभव होगा।
बड़ी खबर यहां है कि यह ट्रेन 2 सितंबर से शुरू होने वाला है। रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग भी प्रारंभ कर दी गई है। इससे यात्रियों को तत्काल बुक करने का मौका मिल गया है। यात्री अब इस ट्रेन की टिकट आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन या विंडो से भी बुकिंग कर सकते हैं। यह नई सुविधा यात्रियों को अधिक सुविधाजनक बनाएगी।