Basti News: पैथकाइंड लैब्स का उद्घाटन, निःशुल्क होगी सुगर, बी.पी. की जांच

Basti News: पैथकाइंड लैब्स का उद्घाटन, निःशुल्क होगी सुगर, बी.पी. की जांच
Basti News

रविवार को वरिष्ठ चिकित्सक डा. पी.पी. मिश्रा ने मिश्रा मार्केट हनुमान नगर बसिया निकट उमा पब्लिक स्कूल चौराहे पर पैथकाइंड लैब्स का विधि   विधान से उद्घाटन किया. कहा कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिये अच्छी प्रामाणिक जांच आवश्यक है. इससे वास्तविक रोग के इलाज में मदद मिलती है और रोगी शीघ्र स्वस्थ हो जाते हैं. निश्चित रूप से पैथकाइंड लैब्स इस क्षेत्र के मरीजों के लिये वरदान साबित होगा.

उमाकान्त मिश्र सेवा संस्थान के संरक्षक अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि व्यापक जनहित में सुगर और बी.पी. की जांच निःशुल्क कराया जायेगा. इससे मरीजों पर बहुत आर्थिक भार नहीं आयेगा. इस अवसर पर अनूप कुमार मिश्र, जगदीश शुक्ल, राम अधार पाल, भावेष पाण्डेय, बब्लू तिवारी, रविकान्त , पिन्टू दूबे,  रवि उपाध्याय, आशीष चौधरी, अंकित चतुर्वेदी, अजीत मिश्र, आलोक पाण्डेय, सुरेश चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है