बस्ती में निर्माण कराने पर रेप केस में फंसाने की धमकी का आरोप

बस्ती में निर्माण कराने पर रेप केस में फंसाने की धमकी का आरोप
बस्ती में निर्माण कराने पर रेप केस में फंसाने की धमकी का आरोप

 मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मुडाडीहा गांव में जमीनी विवाद के मामले में नया मोड़ आ गया है. गांव के मनोज कुमार पुत्र राम जियावन चौधरी और शीला देवी पत्नी राम लक्ष्मन ने जिलाधिकारी सहित अन्य  सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर मामले के निस्तारण और न्याय की मांग किया है.

भेजे पत्र में मनोज कुमार आदि ने कहा है कि मनोज कुमार ने  जमीन का कुछ भाग शीला देवी ग्राम कुसुमा  के गाटा संख्या - 86/1 जिसका रकवा 0.55 हे0 है उसमें से 0.126हे0 बैनामा कराया हैं  उसी भूमि निर्माण करा रहे हैं.  निर्माण कार्य में सियाराम पुत्र राम राम सजीवन, रुद्ध नाथ, नीतेश चौधरी और निशा, ऊषा आये दिन भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ ही और मारने की धमकी देते हैं.  सियाराम कहते हैं कि  अगर निर्माण करायोगें इन लड़कियों के द्वारा रेप में केस दर्ज करा दूगां. इसकी सूचना थाने पर देने के साथ ही सारे कागजात दिखाया .

सारे कागजात को देखते हुए थानाध्यक्ष ने विपक्षी पक्ष को बुलाया लेकिन विपक्षी थाने तक नही पहुँचा. विपक्षी पक्ष शाम-सुबह  जा कर अपने लड़कियों को आगे करके झगड़ा करने पर आमदा हैं. विपक्षी  के पास कोई जमीन कागजात नही हैं उसका एक ही कार्य हैं जमीन पर जा कर बवाल करना . मनोज आदि ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है जिससे उसके निर्माण में बाधा न आने पाये. 

Basti News:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का विधि विधान से उद्घाटन यह भी पढ़ें: Basti News:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का विधि विधान से उद्घाटन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है