Basti News:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का विधि विधान से उद्घाटन

बैठक में सामाजिक सरोकारों, सहयोग पर विमर्श

Basti News:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का विधि विधान से उद्घाटन
Basti News:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का विधि विधान से उद्घाटन

रविवार को पूर्व प्रधानाचार्य डा. राम गोपाल सिंह, डा. रामनरेश सिंह मंजुल ने पदाधिकारियां, सदस्यों की उपस्थिति में कटरा बाईपास के निकट अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का विधि विधान से उद्घाटन किया. उदघाटन के बाद महासंघ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान क्षत्रिय समाज की समस्याओं, चुनौतियों,  कुरीतियों पर गहन विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि महासंघ क्षत्रिय समाज के साथ ही समाज के गरीब, विपन्न वर्ग के उत्थान, सहयोग की दिशा में कार्य को आगे बढाया जायेगा. बैठक में कार्यालय और छात्रावास निर्माण कराये जाने पर विचार हुआ.

इस अवसर पर बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाल, एम.एलसी. प्रतिनिधि हरीश सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये. कहा कि एकजुटता और सामूहिक प्रयास से लक्ष्य हासिल होंगे. संचालन महासंघ के जिला मंत्री घनश्याम सिंह ने किया.


यह जानकारी देते हुये महासंघ के नगर अध्यक्ष उदय प्रताप पाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वदमन सिंह, अमरदेव सिंह, मनोज सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुरेश सिंह, रमेश चन्द्र सिंह, विन्देश्वरी सिंह एडवोकेट, रामशंकर सिंह, रामकुमार पाल, एस.बी. सिंह, अशोक कुमार सिंह,  सुनील सिंह, अजय कुमार पाल, राम प्रकाश सिंह, आदर्श सिंह, राहुल सिंह,  रविन्द्र प्रताप सिंह लाल, विजय पाल, जयनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, समर बहादुर पाल, सुनील सिंह, रणजीत सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह, विनय कुमार सिंह, सन्तोष सिंह, प्रशान्त सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, भैरव सिंह, राम सिंह, राजेन्द्र प्रताप राठौर,  राजेन्द्र पाल, शिवेन्द्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, महन्थ गिरजेश दास, सुशील प्रताप सिंह के साथ ही क्षत्रिय समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. 

बस्ती में बेटियों के विवाह के लिये चार शिक्षक परिवारों को टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिया दो लाख 20 हजार यह भी पढ़ें: बस्ती में बेटियों के विवाह के लिये चार शिक्षक परिवारों को टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिया दो लाख 20 हजार

On

About The Author

Vikas kumar Picture

“विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है