यूपी के इस जिले में आई 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन, रेलवे की बड़ी पहल
.png)
नई बंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में यात्रा के दौरान तेज यात्रा का अनुभव कर पाएंगे या कम रेलवे की ओर से यात्री सुविधा पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण पहल किया गया है. इस ट्रेन में अत्यधिक सुरक्षा सिस्टम व्यवस्थित किए गए हैं जो कवच की भांति कार्य करेगी.
गोरखपुर से चलेगी लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस
यूपी के गोरखपुर शहर में हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत गोरखपुर पहुंच चुकी है. जिसमें 16 कोच वाली नई सेंटीमीटर हाई स्पीड व्यवस्थित किया गया है. प्रयागराज और गोरखपुर रूट पर पहले से चल रही आठ कोच वाली वंदे भारत गोरखपुर पटना पर रफ्तार लेगी. वंदे भारत को लेकर रेलवे प्रशासन तैयारी में जुट गई है. प्रदेश और बिहार के लोगों की राह को सुगम बनाएगी. मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर सिटी में पहुंची 16 कोच वाली वंदे भारत इसकी जांच पड़ताल गहनता से सर्वे किया जा रहा है.
तकनीकी परीक्षण के बाद संतुष्ट होने पर नई रेक का संचालन करना तय कर लिया गया है. इसे लेकर ट्रेन किस तिथि से चलेगी यह निर्धारित करने के लिए तैयारी की जा रही है. गोरखपुर प्रयागराज रुट पहली वंदे भारत की नई रेक दौड़ेगी. प्रयागराज और गोरखपुर रूट पर चल रही आठ कोच वाली रेक खाली हो जाने के बाद उसे पटना गोरखपुर रूट पर संचालित करने के लिए शेड्यूल बनाया गया है. ट्रेन गोरखपुर, बेतिया, नरकटियागंज, मुजफ्फरनगर, पटना रेल मार्ग पर रफ्तार लेगी. इस ट्रेन में आरामदायक सिस्टम, आधुनिक सुरक्षा, तेज गति बेहतर सिस्टम शामिल किया गया है. जिससे अधिक यात्रियों को यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा.
Read Below Advertisement
16 कोच वाली ट्रेन गोरखपुर में हुई रवाना
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर इस नई कार्यप्रणाली को देखकर यात्रियों और रेलवे अधिकारियों ने इसका जोरदार स्वागत किया. यात्रियों ने ट्रेन की सुविधाओं की सराहना की और कहा रेलवे का एक बड़ा कम सफल हुआ. यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 4:00 बजे से चलकर रात को 9:00 बजे तक वापसी होगी गोरखपुर और बेतिया निरीक्षण के लिए आए हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गोरखपुर-पटना नई वंदे भारत ट्रेन चलाने बात कही थी. मंत्री ने कहा यह अवश्य जान ले स्वदेशी तकनीकी से निर्मित पूरी तरह वत अनुकूलित हाई स्पीड ट्रेन 8 और 16 कोच की होनी आवश्यक है वातानुकूलित चेयरकार के अलावा स्लीपर वंदे भारत भी अब निर्माण होने लगी है.
7 जुलाई 2023 को केंद्र के मोदी सरकार ने गोरखपुर जंक्शन से आठ कोच वाली वंदे भारत हरी झंडी दिखाई थी. शुरुआती दौर में ट्रेन अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक चलती रहती थी यात्रियों की मांग को लेकर प्रयागराज तक इसका रूट विस्तार किया गया आने वाले दिनों में मुख्यालय गोरखपुर सहित लगभग पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख रूटों पर अब वंदे भारत ट्रेन रफ्तार लगी. गोरखपुर से दिल्ली और आगरा के बीच स्लीपर वंदे भारत के अलावा वाराणसी के रास्ते प्रयागराज कल 7 वंदे भारत और दो अमृत भारत कुल 17 ट्रेन चलाने के लिए विभागों और राज्य सरकारों ने रास्ता बिल्कुल साफ कर दिया है गोरखपुर से दिल्ली के बीच गुलाबी रंग की स्लीपर वंदे भारत संचालित करने की तैयारी बनाई जा रही है.