यूपी में इस रूट पे चलने जा रही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, 1021 करोड़ रुपए से सील होगा ये रेल मार्ग, जाने रूट
उत्तर प्रदेश में स्थित दो शहरों के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है, प्रयागराज और वाराणसी के मध्य में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन हवाई जाएगी और इसके लिए रेल मार्ग को भी बंद करवा दिया गया है। इस कार्य के लिए लगभग 1021 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस सीलिंग के माध्यम से रेल पटरियों पर किसी भी बाहरी व्यक्ति, जानवर आदि का प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। यह योजना रेल यातायात को सुरक्षित और अद्वितीय बनाने का उद्देश्य रखती है।
प्रयागराज से होते हुए वाराणसी की दूरी 120 किलोमीटर पड़ती है परंतु वंदे भारत से सफर करने पर इसका कुल समय केवल 92 मिनट यानी एक घंटा 32 मिनट ही होगा। आपको बता दे की प्रयागराज-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की स्पीड 110 की होती है परंतु इस रूट पर वंदे भारत की स्पीड 130 रहेगी।
हर रोज प्रयागराज से वाराणसी को यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए वंदे भारत मेट्रो ट्रेन से सफर करना काफी आसान हो जाएगा। 1.5 घंटे में प्रयागराज से वाराणसी का सफर लोग बड़ी ही आसानी से कर सकेंगे साथ ही भीड़-भाड़ के इलाकों में फंसने की कोई भी चिंता नहीं रहेगी। इस नए वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों को मिलने के लिए चलवाया जाएगा। आपको यह भी बता दे की वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के द्वारा यह योजना बनाई गई है कि कुछ ही समय में दो शहरों के मध्य में काफी कम समय में पहुंचा जा सके और सफर काफी आसानी और कम समय में हो सके।