वंदे भारत ने 160 KM/H की रफ्तार से भरी उड़ान, दिल्ली-हावड़ा रूट पर अब सुपरफास्ट ट्रेनें

वंदे भारत ने 160 KM/H की रफ्तार से भरी उड़ान, दिल्ली-हावड़ा रूट पर अब सुपरफास्ट ट्रेनें
Uttar Pradesh News

यूपी में भारतीय रेलवे ने सरमाटांड़ - गया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से महत्वपूर्ण सफल ट्रायल किया गया है जिसमें कवच प्रणाली से युक्त इस प्रशिक्षण में इटली की तकनीक टीम भी शामिल हुई है तथा संतुष्ट भी महसूस किया गया है अब इस सफलता से दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनों की गति बढ़ाने की योजना बनाई गई है. 

वंदे भारत को मिला रफ्तार

उत्तर प्रदेश में भारतीय रेल तकनीकी तथा सुरक्षा के नए युग में महत्वपूर्ण कदम लिया गया है जिसमें गया-सरमाटांड़ स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस कवच प्रणाली युक्त का सफल ट्रायल 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया जा चुका है जिसमें इस ट्रायल ने पूर्व मध्य रेल के विकास की गति को तेज किया है तथा राजधानी दुरंतो तथा अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन की नई संभावनाएओ का रास्ता खोल दिया है इस ट्रायल से लगभग लगभग 88 किलोमीटर लंबा ट्रैक पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक प्रधान मुख्य संकेत और दूरसंचार अभियंता हाजीपुर तथा डीडीयू धनबाद मंडल के सहयोग से सहकुशल संपन्न रहा.

अब वर्तमान समय में दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनों की अधिकतम रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन इसे 160 की रफ्तार में ट्रेन संचालन की तैयारी भी की जा रही है. इस ट्रायल की विशेषता यह रही है कि जिसमें इटली की तकनीकी टीम ने भी भाग लिया है और प्रशिक्षण प्रक्रिया से संतुष्ट पूरी तरीके से नजर आई है इससे भारतीय रेलवे की सुरक्षा प्रणाली को वैश्विक मान्यता मिल चुकी है आरंभ में दो दिन एकल इंजन से परीक्षण किया गया है फिर 10 एचएलबी कोच की एमटी रेक तथा अंत में बंदे भारत के एमटी रेट से स्पीड ट्रायल हुआ है.

यह भी पढ़ें: अब बस अड्डे पर भी मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, यूपी सरकार की बड़ी तैयारी

यात्रियों का हुआ बड़ा फायदा, जाने क्या

अब इस कड़ी में हाई स्पीड प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर अजीत कुमार तथा उपमुख्यमंत्री अभियंता संकट और दूरसंचार राजेश कुमार कुशवाहा ने संभाली है इन अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री द्वारा इस महत्वपूर्ण कवच योजना की विशेष जिम्मेदारी विशेष रूप से सोप गई थी ट्रायल की सफलता में धनबाद मंडल के सीनियर डीओएम अजय तिवारी डीडीयू मंडल के सीनियर डीओएम केशव आनंद तथा दानापुर मंडल के सुधांशु रंजन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगी नई टाउनशिप! लखनऊ, अयोध्या समेत 4 शहरों को मिला 1832 करोड़ का तोहफा

इनके सहयोग से ट्रायल के लिए आवश्यक रेक तथा संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. अब इस सफलता के बाद भी रेलवे यात्रियों को जल्द ही तेज अंत्य आधुनिक तथा सुरक्षित सफर का अनुभव आसानी से मिलेगा 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल एक ट्रायल ही नहीं अपितु भारतीय रेलवे की नई उड़ान का शुरुआत है. भविष्य में अब यह रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है जिससे ट्रेन यात्रा सचमुच से विमान जैसी अनुभव होगी इधर रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घाट सेक्शन में रेलवे 180 किलोमीटर के रफ्तार से ट्रायल की तैयारी करवा दी गई है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।