अब बस अड्डे पर भी मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, यूपी सरकार की बड़ी तैयारी
-(1)1.png)
एयरपोर्ट जैसी दी जाएगी व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शहर के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जिसमें हवाई अड्डे की सुविधा जैसा सारसौल सैटलाइट बस स्टैंड पर होगी अब बस स्टैंड का निर्माण नवंबर महीने से प्रारंभ होने की उम्मीद की जा रही है इसके लिए बस स्टैंड परिसर से पेड़ काटे जा रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है 2 साल में काम पूरा हो जाएगा तब तक बस का संचालन कुछ दूरी तक स्थित वर्कशॉप के निकट से होगा सूतमिल चौराहा के निकट गाजियाबाद हाईवे से लगते इस बस स्टैंड का प्रारंभ 31 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन कमिश्नर अजय दीप सिंह ने किया था.
अब इसके बाद बस स्टैंड परिसर में विकास कार्य नहीं हुआ है यहां से परवल, कासगंज, फरीदाबाद, एटा, बरेली, बल्लभगढ़, मुरादाबाद और नोएडा आदि के लिए बस जाती है सुविधाओं के अभाव के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब इस कड़ी में वर्तमान समय की स्थिति यह है कि थोड़ी सी बरसात से पूरे परिसर में पानी अत्यधिक भर जाता है.
2 साल में कार्य को किया जाएगा पूरा
यहां से लगभग लगभग 45 किलोमीटर दूर जेवर हाईवे अड्डा बनकर लगभग तैयार हो गया है इस कारण बस स्टैंड को टर्मिनल के रूप में निर्माण किया जाना है निर्माण की जिम्मेदारी मेसर्स मितोलगढ़ केदार प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है अब योजना के माध्यम से यहां पर हवाई अड्डे की तरह सुविधा व्यवस्थित की जाएगी. इस दौरान बस अड्डे में मल्टी स्टोरी फ्लोर बनाया जाएगा सेंसर युक्त आधुनिक शौचालय की सुविधा यात्रियों के साथ चालक परिचालक और स्टाफ के लिए उपलब्ध भी करवाई जाएगी.
डिजिटल डिस्पले बोर्ड पर बस के आवागमन की जानकारी भी दिखाया जाएगा दुकान और रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया जाना है परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा वातानुकूलित और साधारण वेटिंग रूम में बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी. मोबाइल फोन चार्जिंग की व्यवस्था भी की जाएगी अंडरग्राउंड पार्किंग, एटीएम की सुविधा भी की जाएगी परिचालक और चालक के लिए आराम घर तैयार किया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।