बस्ती में विश्व हिन्दू महासंघ की तैयारी बैठक, गोरखपुर अधिवेशन में शामिल हो सकते हैं CM योगी
.jpg)
बैठक को सम्बोधित करते हुये महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिन्दू अस्मिता की रक्षा और सनातन परम्परा को मजबूती देने के लिये सर्वाधिक कार्य किया है. उन्होने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को दायित्व देते हुये कहा कि वे प्रान्तीय अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी के लिये अभी से प्रयास तेज करे.
बैठक को ने सम्बोधित करते हुये कहा प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राना कि महासंघ का उद्देश्य स्पष्ट है कि जो हिन्दू हितों की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा. इस संकल्प के साथ महासंघ प्रान्तीय अधिवेशन की सफलता के लिये पूरी ताकत झोेंक देगा.

बैठक में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अभय प्रताप सिंह, सौरभ त्रिपाठी, अमित तिवारी, मनीष पाण्डेय, धनुषधारी चतुर्वेदी, पूनम सिंह, महेश हिंदुस्तानी, रूपनारायण गौड़ शैलेंद्र प्रताप सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अर्पण श्रीवास्तव , धनंजय सिंह धन्नू, हरिओम प्रजापति, कंचन विश्वकर्मा, शिवम मिश्रा, सुभाष चंद्र आजाद, राजेश पाण्डेय, राजा बाबा, अरविंद सिंह, अभिषेक आर्य, सतीश पाण्डेय:पप्पू’ के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे.